Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सहवाग से होती तुलना के बीच सचिन के रिकॉर्ड के पास पहुंची शेफाली, रचा इतिहास

सहवाग से होती तुलना के बीच सचिन के रिकॉर्ड के पास पहुंची शेफाली, रचा इतिहास
, शुक्रवार, 18 जून 2021 (22:14 IST)
एक तरह दुनिया भर के फैंस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर नजरें टिकाए बैठे हुए हैं तो दूसरी ओर भारतीय महिला टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने नाम डंका बजाया हुआ है। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां शेफाली रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।

डेब्यू पर मचाया तहलका

 
17 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, वह भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया हो।

साथ ही वह दोनों पारियों अर्धशतक बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गई है। शेफाली ने (17 साल और 141 दिन) के उम्र में डेब्यू की दोनों यह कारनामा किया। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने (17 साल और 112 दिन) की उम्र में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ का आंकड़ा बनाया था।

टीम इंडिया के लिए सबसे कम उम्र में एक टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी का नाम उम्र
सचिन तेंदुलकर 17 साल 112 दिन
शेफाली वर्मा * 17 साल 141 दिन *
माधव आप्टे 20 साल 114 दिन
अब्बास अली बैग 20 साल 293 दिन
 
पहली पारी में रह गया था मलाल


जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिस्टल टेस्ट की पहली पारी में भी शेफाली का बल्ला खूब बोला था। उनको बल्लेबाजी करते देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह उनका टेस्ट डेब्यू है। पहली पारी में उन्होंने एकदम बेखौफ़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए।

शेफाली ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 96 रनों की पारी खेली। वाकई में अगर वह सिर्फ चार रन ओर बनाने में कामयाब हो जाती तो एक उनके लिए यह मुकाबला हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन जाता।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शेफाली 55 के स्कोर पर नाबाद रही। पहली पारी कें तो वह शतक पूरा नहीं कर सकी थी, लेकिन दूसरी पारी में उनके पास टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने का बेहद ही शानदार मौका रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बारिश ने धोया साउथम्पटन टेस्ट का पहला दिन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़