Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अब युवराज सिंह के बारे में कौन बात करता है.....गौतम गंभीर ने बातों-बातों में साधा किस पर निशाना?

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (13:43 IST)
Gautam Gambhir Yuvraj Singh : कुछ दिनों पहले श्रीसंत की वजह से चर्चा में आए गौतम गंभीर आज नए विषय की वजह से फिर ट्रेंड हो रहे हैं। अक्सर Gautam Gambhir की बातों में 2011 World Cup का जिक्र दिखाई देता है जिसपर वे बयान देते नज़र आते हैं। उनकी बातों में काफी बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जिक्र रहता है लेकिन इस बार उनके बयान में युवराज सिंह का नाम आया।

एक इंटरव्यू के दौरान Gautam Gambhir ने Yuvraj Singh को लेकर कहा कि युवराज को वह पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे क्योंकि उनके पास अच्छी पीआर एजेंसी (PR Agency) नहीं थी। उन्होंने इस बयान के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए पीआर एजेंसियों के रूप में काम करने के लिए 'ब्रॉडकास्टर्स' पर भी निशाना साधा है।  
 
 यह पूछे जाने पर कि जब तक भारत जीता, तब तक माही की पारी आपकी पारी पर भारी पड़ चुकी थी। इसके जवाब में गंभीर ने कहा, 'जब लोग पारी या कम रेटिंग वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, तो वे वास्तव में वे हैं जो किसी भी चीज की सराहना करना नहीं जानते, क्योंकि किसी को भी कम आंका नहीं जाता है। गंभीर ने कहा, 'अगर आज मेरे पास मशीनरी है और मुझे दो लोगों को चुनना है जहां मैं एक व्यक्ति को दो घंटे पचास मिनट के लिए दिखाता हूं और दूसरे व्यक्ति को केवल 10 मिनट के लिए दिखाता हूं, तो दो घंटे और 50 मिनट के लिए दिखाया गया व्यक्ति एक ब्रांड बन जाएगा।

फिर यह मत कहो कि जब हम दूसरे लड़के को दिखाते हैं तो हमें नंबर नहीं मिलते क्योंकि दूसरा आदमी ब्रांड नहीं है। जब आपने दूसरे व्यक्ति को नहीं दिखाया, तो आपने दूसरे व्यक्ति को महत्व नहीं दिया। जब तक आप दूसरे व्यक्ति को महत्व नहीं देंगे, वह खुद को महत्व नहीं देगा और देश उसे कैसे महत्व देगा।
< <

Gautam Gambhir#GautamGambhir #YuvrajSingh #MSDhoni #Cricket #SBM pic.twitter.com/W5r7LfqKkB

— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) December 9, 2023 > >
गंभीर ने आगे कहा, 'इस विश्व कप (2023) में एक अच्छी चीज हुई और मुझे खुशी है कि हम बल्लेबाजी से गेंदबाजी के प्रति जुनूनी देश बन गए। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को उनकी कड़ी मेहनत के लिए तारीफ की जा रही है।' युवराज सिंह का उदाहरण देते हुए गंभीर ने कहा कि उन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। उन्होंने कहा, 'आप मुझे बताइए कि एक खिलाड़ी युवराज सिंह जो 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, उनके बारे में कितने लोग बात करते हैं।

क्यों? शायद उनके पास अच्छी पीआर एजेंसी नहीं है। 'अंडररेटेड' शब्द एक बहुत ही अनुचित शब्द है। यह वास्तव में अंडरशोन है यानी लोगों को कम दिखाया जाना है। अगर आप लोगों को नहीं दिखाएंगे, तो उन्हें पता नहीं चलेगा और आप एक व्यक्ति को दिखाते रहेंगे, तो वह एक ब्रांड बन जाएगा।

युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप में 362 रन बनाए और 15 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने चार 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीते, वही संख्या जो श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने 1996 में, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने 1999 में और रोहित शर्मा ने 2019 में जीते थे।

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

આગળનો લેખ
Show comments