Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हम मैच जैसी स्थिति वाले अभ्यास से जो चाहते थे वह हासिल करने में सफल रहे: नायर और मोर्कल

WD Sports Desk
बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:01 IST)
Border Gavaskar Trophy India vs Australia :  भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले यहां के वाका मैदान की मुख्य पिच पर ‘मैच सिमुलेशन’ (मैच जैसी परिस्थितियों में अभ्यास करना) पर संतोष जताते हुए कहा कि वे इससे जो चाहते थे ,वह हासिल करने में सफल रहे।
 
भारत ने यहां की परिस्थितियों से बेहतर तरीके से सामंजस्य बिठाने के लिए अपनी ‘ए’ टीम के साथ ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच को स्थगित कर अभ्यास के लिए ‘मैच सिमुलेशन’ का इस्तेमाल किया।
 
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी वीडियो में नायर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया आने से ठीक पहले, गौती भाई (गौतम गंभीर), रोहित (शर्मा) के साथ हमने चर्चा की कि हम इन तीन दिनों में क्या चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों को समझने और उसके मुताबिक ढलने का पूरा समय मिला।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां चार साल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। हम शुरुआत में चाहते थे कि हमारे खिलाड़ी मैच जैसी स्थिति में अभ्यास करें जहां आउट होने के बाद उन्हें क्रीज छोड़ना पड़ता था।’’
 
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘हमने उन्हें दूसरा मौका भी दिया। हमने महसूस किया कि दूसरे मौके पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा। वे बेहतर तरीके से परिस्थितियों के अनुकूल हुए और ज्यादा सहज दिखे। हम जो चाहते थे वह हासिल करने में सफल रहे।’’
 
बॉर्डर -गावस्कर श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से यहां के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

ALSO READ: विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

<

On track for the 22nd 

Assistant Coach @abhisheknayar1 & Bowling Coach @mornemorkel65 wrap up #TeamIndia's Match Simulation in Perth 

WATCH  #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) November 18, 2024 >
नायर ने कहा, ‘‘ अभ्यास के दूसरे दिन हमने मुख्य पिच के इतर अन्य सुविधाओं का भी इस्तेमाल किया। हमने पिच पर मैच सिमुलेशन के साथ नेट सत्र में भी समय दिया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इस दिन हमारा ध्यान गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर था। उन्होंने स्पैल में गेंदबाजी कर अपने कार्यभार का प्रबंधन किया। गेंदबाजों ने दिन में लगभग 15-15 ओवर गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 18 ओवर गेंदबाजी की। यह मैच की परिस्थितियों को आत्मसात करने जैसा था।’’
 
मोर्कल इस दौरान गेंदबाजों के प्रदर्शन से  खुश दिखे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं । उन्होंने परिस्थितियों को बहुत अच्छी तरह से समझा। मुझे लगता है कि हम 22 तारीख के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे है। हमारे पास अभी तीन और अभ्यास सत्र है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम आज दोपहर या कल बैठेंगे और योजना बनाना शुरू करेंगे। मैच के लिए योजनाओं पर गौर करेंगे ।’’
 
मोर्कल ने पिछले कुछ समय से खराब लय में चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बचाव करते हुए कहा, ‘‘वह शानदार गेंदबाज और मजबूत मानसिकता वाला इंसान है। गेंदबाजी में उसका रवैया आक्रामक रहता है और वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के शीर्ष गेंदबाजों में है। मैं इस दौरे पर उसके प्रदर्शन को देखने का इंतजार कर रहा हूं।’’
 
सिराज ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर तीन मैचों में 29.53 की औसत से 13 विकेट लिए थे।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments