Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'स्विंग के सुल्तान' वसीम अकरम ने दी भारत के तेज गेंदबाजों को नसीहत

'स्विंग के सुल्तान' वसीम अकरम ने दी भारत के तेज गेंदबाजों को नसीहत
, बुधवार, 28 नवंबर 2018 (18:27 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुकाबूरा बॉल से शॉर्ट गेंद नहीं डालें। दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा।
 
 
'स्विंग के सुल्तान' कहे जाने वाले अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को ज्यादा शॉर्ट बॉल न डालने की सलाह देते हुए कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को कुकाबूरा के हिसाब से लय हासिल करनी होगी तथा भारतीय तेज गेंदबाज नेट्स में कुकाबूरा से अभ्यास करें, क्योंकि बिना प्रैक्टिस मैच के सीधे टेस्ट में उतरना भारत के लिए मुश्किल होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया में जो मुकाबला हो रहा है उसमें कुकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होगा जिसे खेलने की आदत भारतीय टीम को नहीं है। वे एसजी गेंद से खेलते हैं जिसमें स्विंग ज्यादा होती है। ये भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बड़ी सीरीज होगी।
 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 'इंडिया टीवी' से खास बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रेत होती है जिससे गेंदबाजी करते समय पीठ के निचले हिस्से पर दबाव पड़ता है। अगर गेंदबाज कुकाबूरा गेंद का आदी नहीं होता तो चोट का खतरा हो सकता है। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा को शॉर्ट बॉल के लालच से दूर रहना होगा। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भारतीय तेज गेंदबाजों का मन होगा कि वे शॉर्ट गेंद डालें लेकिन उन्हें इससे बचने की जरूरत है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज यही चाहते हैं।
 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अकरम को यह भी लगता है कि जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विश्व की नंबर 1 टीम भारत का सामना करेगी तो उस पर दबाव होगा। अपने समय के महान गेंदबाज रह चुके 52 साल के अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज में अपने दिग्गज बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना उतरेगा। दोनों फिलहाल बॉल टैम्परिंग के कारण 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे हैं। अकरम ने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वह टीम नहीं है, जो पिछले 30 वर्षों से थी। इस नई टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं और मेरा मानना है कि यह भारत के खिलाफ दबाव में होगी। हालांकि अकरम ने सीरीज के नतीजे पर टिपप्णी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि नतीजा क्या होगा, यह मैं पहले से नहीं बता सकता।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अकरम ने कहा कि विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखना उन्हें पसंद है। बल्ले के साथ-साथ विराट बतौर कप्तान भी बेहतरीन हैं तथा विराट क्रिकेट के सुपरस्टार हैं। उनकी निरंतरता उनकी ताकत है। दुनिया की किसी भी पिच पर वे रन करते हैं व उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है। विराट के अंदर आत्मविश्वास है कि वे दुनिया की किसी टीम के खिलाफ स्कोर कर सकते हैं, साथ ही वे मानसिक और शारीरिक तौर पर अपनी फिटनेस पर पूरा काम करते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जीवन के असली नायकों को सामने लाएगा सुपर सिख रन' के तीसरे संस्करण