Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हर खिलाड़ी में अच्छा करने का जुनून : विराट कोहली

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (22:51 IST)
कोलंबो।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मौजूदा टीम का नेतृत्व करना अद्भुत अनुभव है क्योंकि हर खिलाड़ी में अच्छा करने की ललक है जिससे कप्तान के तौर पर उनका काम काफी आसान हो जाता है।
 
श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के चौथे मैच में श्रीलंका को 168 रन से हरा कर 4-0 की बढ़त लेने के बाद बीसीसीआई.टीवी के लिए रोहित शर्मा से बातचीत में बीती रात कोहली ने कहा, ‘इस अद्भुत टीम का नेतृत्व करना विशेष है, आपको पता है कि ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल रहता है और कैसे खिलाड़ी एक दूसरे से घुल-मिलकर रहते हैं। 
 
विराट ने कहा मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि खिलाड़ियों में अच्छा करने का जज्बा है। एक या दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इसमें कमी नहीं हो रही, बल्कि यह और बढ़ ही रहा है। इससे मेरा काम काफी आसान हो जाता है। कई मायने में यह टीम बेहद ही खास है। कई मायने में मुझे खिलाड़ियों को सिर्फ क्षेत्ररक्षण के लिए ही लगाना होता है और बाकी काम खिलाड़ी खुद ही करते हैं।
 
कोहली की बात को आगे बढाते हुए रोहित ने कहा, ‘इस टीम की यही पहचान है कि जो भी खिलाड़ी मैदान में उतरता है, वह पूरी जिम्मेदारी लेता है और यह सुनिश्चित करता है कि अपना काम पूरा करे।’ 
 
कोहली ने इस मुकाबले में 96 गेंद में 17 चौके और दो छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (104) के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े, जिससे भारत पांच विकेट पर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 
 
कोहली ने कहा, ‘टीम की प्रगति में सहायक स्टाफ का योगदान बहुत ज्यादा है। सबको पता है कि 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब मुझे कप्तान बनाया गया था तब टेस्ट रैंकिंग में हमारी टीम सातवें पायदान पर थी लेकिन आज हम लगभग उसी टीम के साथ पहले स्थान पर हैं। इससे यह पता चलता है कि वे (सहयोगी स्टाफ) टीम के लिए कितने खास है।’ (भाषा)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

આગળનો લેખ
Show comments