Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विश्व कप 2011 की तुलना में यह जीत मेरे लिए अधिक भावनात्मक : कोहली

विश्व कप 2011 की तुलना में यह जीत मेरे लिए अधिक भावनात्मक : कोहली
, सोमवार, 7 जनवरी 2019 (15:39 IST)
सिडनी। विराट कोहली भारत की 2011 में विश्व कप जीत के अभियान का हिस्सा थे लेकिन भारतीय कप्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत उसकी तुलना में ‘अधिक भावनात्मक’ है जिसे उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि भी करार दिया।
 
 
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली टीम के कप्तान कोहली ने कहा, ‘यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह सूची में सबसे ऊपर रहेगी।’ 
 
कप्तान ने इसके बाद विस्तार से बताया कि आखिर विश्व कप की जीत की तुलना में यह जीत उनके लिए विशेष क्यों है। कोहली ने कहा, ‘मैं 2011 विश्व कप टीम का हिस्सा था, पर मेरे अंदर इस तरह की भावनाएं ज्वार नहीं मार रही थी कि जिनमें इससे पूर्व विश्व कप जीतने का मलाल हो। हम स्वदेश में खेले और आखिर उसे जीतने में सफल रहे। कई सीनियर खिलाड़ियों पर भावनाएं हावी थी। इसलिए यह उनके लिए था कि हमने क्या हासिल किया है। हां उसका हिस्सा होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।’ 
 
कप्तान ने कहा, ‘लेकिन अगर आप मुझसे पूछोगे कि मेरे लिए कौन सा क्षण भावनात्मक है तो मैं इसका जिक्र करूंगा क्योंकि यह मेरा यहां का तीसरा दौरा है और मुझे अनुभव है कि यहां जीतना कितना मुश्किल है। इस लिहाज से यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक है। 
 
वह इतिहास रचे जाने से अच्छी तरह वाकिफ हैं लेकिन कभी इसे चुनौती नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इतिहास मायने रखता है। यह निश्चित तौर पर गौरवशाली क्षण है विशेषकर क्योंकि हम जानते हैं कि टीम के रूप में पिछले 12 महीनों में हम किस दौर से गुजरे हैं। हालांकि इतिहास बदलना या नया इतिहास रचने के बारे में मैं अब भी नहीं सोच रहा हूं। हमने पिछले 12 महीनों में जो कड़ी मेहनत की उसका नतीजा पाकर बेहद संतोष हो रहा है।’ 
कोहली ने कहा कि यह जीत भी टीम प्रयास से ही मिली और इसमें प्रत्येक खिलाड़ी का छोटा छोटा योगदान भी महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे योगदान की बात करते हो तो हनुमा विहारी ने एमसीजी पर शुरू में 70 गेंदें खेली और यह किसी शतक या 70 या 80 रन जैसा महत्वपूर्ण है। हम इस तरह से योगदान को देखते हैं और हम केवल उसी को योगदान नहीं मानते जो कि सम्मान पट्टिका में दर्ज हो।’ 
 
कोहली ने कहा कि टीम विदेशों में एक या दो टेस्ट मैच जीतने के बजाय श्रृंखला जीतने को लेकर बेताब थी। उन्होंने कहा, ‘निश्चत तौर पर यह विशेष है क्योंकि हम वास्तव में विदेशों में श्रृंखला जीतना चाहते थे। हम केवल एक मैच में जीत नहीं चाहते थे।’ 
 
सिडनी में ही चार साल पहले कोहली टेस्ट टीम के स्थाई कप्तान बने थे और इसी मैदान पर उनकी टीम ने नया इतिहास रचा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे बदलाव की शुरुआत यही पर हुई थी जहां मैंने कप्तान पद संभाला था और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि चार साल बाद हम यहां जीतने में सफल रहे। मैं केवल एक शब्द कह सकता हूं कि मुझे इस टीम की अगुवाई करने में फख्र महसूस होता है। यह मेरे लिए सम्मान है। खिलाड़ियों के प्रयास से ही कप्तान अच्छा साबित होता है।’ 
 
कोहली ने इस श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की। उनहोंने युवा मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैं पुजारा का विशेष जिक्र करना चाहता हूं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा परिस्थितियों को स्वीकार करता है। वह बहुत अच्छा इंसान है। मैं मयंक अग्रवाल का भी खास जिक्र करना चाहूंगा। बाक्सिंग डे पर पदार्पण करके उसने बेहतर आक्रमण के सामने शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत भी अपने अंदाज में बल्लेबाजी करके आक्रमण पर हावी रहे।’ 
 
गेंदबाजों ने साल भर अच्छा प्रदर्शन किया और कोहली ने फिर से उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि एक बार जब बल्लेबाज अच्छे रन बना लेते हैं तो हमारे गेंदबाजों का जवाब नहीं। गेंदबाजों ने केवल इसी श्रृंखला में नहीं बल्कि पिछले दो दौरों में भी जिस तरह से गेंदबाजी की वैसा मैने भारतीय क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा। वे पिच को नहीं देखते और यह नहीं सोचते कि इससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी। यह भारतीय क्रिकेट के लिए नई चीज है जो स्वदेश में अन्य गेंदबाजों के लिए भी सीख है। 
 
कोहली ने इस जीत को टीम के लिए शुरुआती कदम बताया जो अपनी औसत उम्र के लिहाज से अब भी युवा है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह हमारे लिए शुरुआती प्रयास है। टीम की औसत उम्र काफी कम है। हमारे लिए सबसे अहम बात यह है कि हमें खुद पर भरोसा है। हमारा इरादा हमेशा अच्छा होता है और इससे भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है।’ 
 
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हौसलाअफजाई की जो कि पूरी श्रृंखला में जूझती रही। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया हमेशा प्रतिस्पर्धी टीम रही। प्रत्येक टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और उनके वर्चस्व ने विश्व क्रिकेट को इतने वर्षों तक रोमांचक बनाए रखा। मुझे विश्वास है कि वे एकजुट होकर भविष्य में रोमांचक क्रिकेट खेलेंगे।’ (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तेज गेंदबाजों के भार को कम करने के लिए तीन और गेंदबाजों की जरूरत: कोहली