Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

India vs South Africa : विराट कोहली का 7वां दोहरा शतक, एक साथ रच दिए ‍कई कीर्तिमान

Webdunia
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (16:30 IST)
पुणे। भारत की रन मशीन और कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना 7वां दोहरा शतक (नाबाद 254) बनाने के साथ ही क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को एक ही झटके में पीछे छोड़ दिया और इस पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए।
 
विराट ने अपनी रिकॉर्डतोड़ दोहरी शतकीय पारी से नए कीर्तिमान स्थापित कर डाले और सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने में सचिन और सहवाग (6-6 दोहरे शतक) के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
ALSO READ: विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बनाया यह नया रिकॉर्ड
विराट ने अपनी पारी का 200वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। विराट के टेस्ट करियर का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और वह पहली बार एक टेस्ट पारी में 250 से आगे पहुंचे हैं। उन्होंने 336 गेंदों की अपनी पारी में 33 चौके और दो छक्के लगाए।
 
वह टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले भारत के 7वें और दुनिया के 47वें बल्लेबाज बन गए। वह सबसे तेज 7000 रन पूरे करने में गैरी सौबर्स और कुमार संगकारा के बराबर संयुक्त चौथे स्थान पर आ गए हैं। वाली हेमंड ने 131, सहवाग ने 134 और सचिन ने 136 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 
 
भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले में एक साथ सातवां दोहरा शतक बनाने और 7000 रन पूरे करने की दोहरी उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी इस पारी से उन्होंने कई भारतीय रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। 
 
विराट ने दूसरे दिन के खेल में चायकाल के बाद अपना दोहरा शतक पूरा किया और दोहरा शतक पूरा करते ही उनके 7000 टेस्ट रन भी पूरे हो गए। विराट अपने 81 टेस्ट मैचों में इस उपलब्धि पर पहुंचे। वह 7वें दोहरे शतक के साथ ही भारत में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
 
भारतीय कप्तान टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। विराट ने इंग्लैंड के वाली हेमंड और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने की बराबरी कर ली हैं, जिनके नाम 7-7 दोहरे शतक हैं। विराट ने जहां 81वें मैच में 7वां दोहरा शतक बनाया हैं, वहीं हेमंड ने सात दोहरे शतकों के लिए 85 टेस्ट और माहेला ने 149 टेस्ट खेले थे।
ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
भारतीय रन मशीन ने इसके साथ ही एक झटके में वीरेन्द सहवाग और लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सहवाग ने 104 टेस्ट में 6 दोहरे शतक और सचिन ने 200 टेस्ट में 6 दोहरे शतक बनाए थे।
 
सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के मामले में अब विराट से आगे वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन हैं। लारा ने 131 टेस्टों में नौ दोहरे शतक, संगकारा ने 134 टेस्टों में 11 दोहरे शतक और ब्रैडमैन ने 62 टेस्टों में 12 दोहरे शतक बनाए हैं।

रिकॉर्डो के नए बादशाह बन चुके विराट टीम इंडिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनके नाम 40 अंतराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं। विराट का यह 26वां टेस्ट शतक है और उनके कुल 69 अंतराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं। भारतीय जमीन पर यह उनका 12वां टेस्ट शतक हैं। विराट ने अपने 26वें शतक से देश के लीजेंड सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी छोड़ दिया है।
 
विराट सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने गावस्कर को पीछे छोड़ा है। विराट ने 138 पारियों में 26 शतक पूरे किए जबकि गावस्कर ने 26 शतकों के लिए 144 पारियां खेली थीं। सचिन ने 136 पारियों में 26 शतक पूरे किए थे। इस मामले में ब्रैडमैन 69 पारियों में 26 शतक पूरे करने के साथ सबसे ऊपर हैं।
 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

આગળનો લેખ
Show comments