Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तिल का बना ताड़, कोहली नाराज...

तिल का बना ताड़, कोहली नाराज...
नई दिल्ली , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (11:31 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को दावा किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती के उनके बयान पर 'तिल का ताड़' बनाया गया और अभी भी ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं।
 
4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती को लेकर उनकी राय बदल गई है। उन्होंने कहा था कि नहीं, अब यह बदल गया है। मैं ने पहले टेस्ट से पूर्व जो कहा था, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मुझे आप ऐसा कहते कभी नहीं सुनेंगे। कोहली ने हालांकि सिलसिलेवार ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं था।
 
उन्होंने लिखा कि मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मेरे जवाब को अतिरंजित करके पेश किया गया। मैंने यह नहीं कहा था कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मेरी दोस्त नहीं है लेकिन...। उन्होंने आगे लिखा कि सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बारे में कहा था। कुछ खिलाड़ियों से मेरी अभी भी दोस्ती है, जो आरसीबी के लिए खेलते हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। 
 
इस श्रृंखला में कई विवाद देखने को मिले जिसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने की, जब उन्होंने डीआरएस फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी। कोहली ने उन्हें लगभग 'धोखेबाज' कह डाला था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को निशाना बनाते हुए 'खेलों का डोनाल्ड ट्रंप' कहा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि कोहली को शायद 'सॉरी' शब्द की स्पेलिंग नहीं पता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पदक के लिए दावा करेंगी अंजू बाबी जॉर्ज