Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

5 सालों में 7 मैचों में 4 नंबर पर उतरे विराट कोहली, 5 में मिली हार, राजकोट में बदलना पड़ेगी रणनीति

Webdunia
बुधवार, 15 जनवरी 2020 (23:00 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली का एकदिवसीय मैचों में नंबर 4 पर उतरना भारत ही नहीं, स्वयं भारतीय कप्तान पर भी भारी पड़ा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे मैच से पहले टीम प्रबंधन को अपनी इस रणनीति पर गंभीरता से विचार करना होगा।
ALSO READ: 2008 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होना मेरा सबसे पसंदीदा पल रहा था : विराट कोहली
यह पहला अवसर नहीं है जबकि कोहली का नंबर 4 पर उतरने से टीम को नुकसान हुआ। पिछले 5 वर्षों में वे जिन 7 मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, उनमें से 5 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें से टीम ने केवल 1 मैच जीता जबकि 1 मैच का परिणाम ही नहीं निकला।
 
कोहली ने शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को टीम में रखने के लिए मुंबई में पहले वनडे में अपने पसंदीदा तीसरे नंबर का 'बलिदान' किया। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए। इससे भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
जिन 7 मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कोहली उतरे, उनमें कोहली के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तो चौंक जाएंगे। वनडे में 59.61 की औसत से 11,625 रन बनाने वाले कोहली ने इन 7 मैचों में केवल 62 रन बनाए और उनका औसत 10.33 रहा। इनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन रहा और यही वजह है कि भारतीय कप्तान को स्वीकार करना पड़ा कि उन्हें इस रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा।
 
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 4 पर उतरने के फैसले के बारे में कहा कि हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं। जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था, हमने उसे बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की। लेकिन जब भी मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा।
 
42 मैचों में 4 नंबर पर की बल्लेबाजी : कोहली अब तक 243 वनडे खेल चुके हैं लेकिन इनमें से वे केवल 42 मैचों में ही नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इन मैचों में उन्होंने 55.21 की औसत और 7 शतकों की मदद से 1,767 रन बनाए हैं। इनमें से 8 मैचों में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 4 पर उतरे और केवल 110 रन बना पाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 30 रन है।
 
कोहली को भी नहीं पसंद 4 नंबर : कोहली को भी नंबर 4 स्थान नहीं भाता है और यही वजह है कि कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने इस नंबर से परहेज ही किया। वे 2015 के बाद पिछले साल मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही धवन और राहुल को फिट करने की कोशिश में नंबर 4 पर उतरे लेकिन 7 रन बनाकर आउट हो गए और भारत 4 विकेट से मैच हार गया। वैसे कोहली अपनी कप्तानी में 9 मैचों में नंबर 4 पर उतरे हैं जिनमें उन्होंने 354 रन बनाए हैं।
 
टी-20 में नहीं चला बल्ला : सीमित ओवरों के अन्य प्रारूप टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी कोहली को नंबर 4 स्थान रास नहीं आता। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वे 15 मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए। इन मैचों में उन्होंने 42.66 की औसत से रन बनाए जबकि उनका कुल औसत 52.72 है।
 
टेस्ट में बनाए रन : इसके उलट टेस्ट मैचों में उन्हें नंबर 4 भाता है। सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद कोहली ने इस स्थान की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है। कोहली ने टेस्ट मैचों में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में अब तक 61.20 की औसत से 5,692 रन बनाए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

આગળનો લેખ
Show comments