Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोहली ने हर प्रारूप में 'क्लीन स्वीप' को विशेष करार दिया

कोहली ने हर प्रारूप में 'क्लीन स्वीप' को विशेष करार दिया
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (00:08 IST)
कोलंबो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 तीनों प्रारूपों में 'क्लीन स्वीप' करने की उपलब्धि को विशेष करार देते हुए बुधवार को यहां कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।
 
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा, यह बेहद खास है। ऐसा (सभी प्रारूपों में क्लीन स्वीप) पहले कभी नहीं हुआ था। इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने कुछ प्रयोग किए और परिणाम शानदार रहे।
 
श्रीलंका ने दिलशान मुनावीरा के 53 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने कोहली (82) और मनीष पांडे (नाबाद 51) के अर्धशतकों से तीन विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। 
 
कोहली ने कहा, जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देता हूं और क्रिकेटिया शाट खेलता हूं। मैं हर प्रारूप के अनुरूप अपना खेल ढालने का प्रयास करता हूं। मैं सभी मैचों में खेलना चाहता हूं। श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने कहा कि अगर उनकी टीम ने 15 से 20 रन अधिक बनाए होते तो मैच का परिणाम अलग होता।
 
थरंगा ने कहा, हमने 15 से 20 रन कम बनाए। हमारी शुरुआत अच्छी रही थी। मुनावीरा ने अच्छी बल्लेबाजी, लेकिन हमने 10 से 14वें ओवर के बीच लय गंवा दी। विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह लाजवाब था। वह हर किसी के लिए एक उदाहरण है विशेषकर विकेटों के बीच दौड़ के मामले में। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रो कबड्डी में दिल्ली की बेंगलुरु पर दमदार जीत