Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कोहली ने कहा, हार्दिक पंड्या के खेलने की संभावना...

Webdunia
मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (19:19 IST)
गाले। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज संकेत दिए कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। भारत जब 2015 में गाले में पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था तो उसने अंतिम एकादश में एक बल्लेबाज कम रखा था। 
 
कोहली की अगुआई वाली टीम को उस समय शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पंड्या की मौजूदगी कोहली को टीम में वांछित संतुलन देती है। यह ऑलराउंडर 140 किमी प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकता है और निचले क्रम का सक्षम बल्लेबाज भी है। 
 
कोहली ने कहा, पिछली बार हमें लगता है कि हमने संभवत: एक बल्लेबाज कम खिलाया और पांचवां गेंदबाज मैच में काफी कुछ नहीं करता। हमारे पास दोबारा ये विकल्प हैं लेकिन साथ  ही हमारी टीम में बेहतरीन संतुलन भी है। हमारे पास हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी है जो विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज है। वह जो भी मैच खेलता है चाहे पिच किसी भी तरह की हो, उसमें विकेट लेने की क्षमता है। उसके खेलने की संभावना काफी अच्छी है। कोहली ने बताया कि भारत ने जो अगले दो टेस्ट जीते उसमें स्टुअर्ट बिन्नी का योगदान कैसे अहम बन गया।
 
उन्होंने कहा, 2015 दौरे पर अगले दो टैस्ट में हम ऑलराउंडर (बिन्नी) के साथ खेले और इसने सारा अंतर पैदा किया। अतिरिक्त बल्लेबाज ने हमें मजबूती दी। हमने उससे सबक सीखा है और चीजों को महसूस करने की जगह हम इस बार श्रृंखला में सीधे इन चीजों को लागू करेंगे। 20 विकेट चटकाने के लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक गेंदबाजों की जरूरत होती है।
 
कोहली ने कहा कि गाले का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा, विकेट पर अच्छी मात्रा में घास है और हमें उम्मीद है कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा। कल (सोमवार) इसे रोल किया गया था और मुझे यकीन है कि आज (मंगलवार) भी इसे काफी अच्छी तरह रोल किया जाएगा। सतह के नीचे विकेट काफी ठोस लग रहा है। विकेट पर घास है जो सतह को बांधकर रखेगा और यह काफी अच्छा बल्लेबाजी विकेट होना चाहिए। भारत को लोकेश राहुल की कमी खलेगी जिन्हें वायरल बुखार है। उनके श्रृंखला में आगे उपलब्ध रहने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल शिखर धवन के अभिनव मुकुंद के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा, राहुल स्थापित खिलाड़ी है और पिछले एक साल में उसने सभी प्रारूपों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह काफी ठोस खिलाड़ी है लेकिन इस तरह परिदृश्य टीम के अन्य खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने और अपनी क्षमता दिखाने का मौका देते हैं। 
 
कप्तान ने कहा, वे ठोस प्रदर्शन करते सकते हैं और लंबे समय तक टीम के साथ रह सकते हैं और भविष्य में खेलने के अधिक मौके मिल सकते हैं। इसलिए हमारे खिलाड़ी इस तरह के परिदृश्यों को मौके के रूप में देखते हैं और यह अभिनव और शिखर के लिए शानदार मौका है कि वे  एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करें। कोहली ने राहुल का उत्साह भी बढ़ाया, जो कंधे की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, जब खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो उन्हें सकारात्मक रखना मुश्किल होता है। मैं भी हाल में चोटिल हुआ था और यह अच्छा अहसास नहीं होता। आप सिर्फ इतना कर सकते हैं कि हकीकत को स्वीकार करो और जानो कि क्या करने की जरूरत है। रिहैबिलिटेशन और अन्य चीजों के अलावा आप अपनी ओर से अधिक कुछ नहीं कर सकते। कोहली ने कहा, यह (वायरल बुखार) चोट (राहुल की) नहीं है और मुझे यकीन है कि वे उतने निराश नहीं होंगे। उनकी बड़ी सर्जरी हुई और वे वापसी करने में सफल रहे। श्रीलंका के आक्रमण पर बात  करते हुए कोहली ने बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ की तारीफ की।
 
उन्होंने कहा, वे (हेराथ) स्तरीय गेंदबाज हैं। पिछली बार छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्‍होंने हमें काफी नुकसान पहुंचाया था। इससे हमारी आंखें खुल गई थीं। अगले दो मैचों में हमने इन चीजों पर काम किया और हम श्रृंखला जीतने में सफल रहे। वे दोनों मैचों में खेले और गेंद स्पिन हो रही थी। कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे निपटने के लिए उनके पास योजना है। (भाषा)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments