Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

विराट कोहली फोर्ब्स की सूची में अकेले भारतीय

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2017 (20:43 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के शीर्ष 100 सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं और वह फोर्ब्स की इस सूची में अकेले भारतीय हैं। फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीटों की जारी सूची में दुनिया के 100 खिलाड़ियों में विराट 89वें नंबर पर हैं जबकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर हैं। इस सूची में उन खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिनकी कुल कमाई 2.2 करोड़ डॉलर है जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और 1.9 करोड़ डॉलर प्रायोजन से कमाई है।
 
भारतीय कप्तान विराट इस सूची में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली अच्छे कारणों से सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स ने कहा कि विराट लगातार ही बल्लेबाजी में नए रिकार्ड बना रहे हैं और 2014-15 सत्र में तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया जो इस भूमिका को निभाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं।
 
गत वर्ष विराट ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए वेतन से करीब 10 लाख डॉलर कमाए थे जबकि आईपीएल में भी वे सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्हें करीब 23 लाख डॉलर की कमाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होती है। फोर्ब्स ने कहा कि विराट की कमाई का बड़ा हिस्सा दुनिया के कई बड़े प्रायोजनों से आता है।
 
इस सूची में रियाल मैड्रिड स्टार रोनाल्डो नंबर वन हैं जिनकी कुल कमाई 9.3 करोड़ डॉलर है। अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रान जेम्स 8.62 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे, अर्जेंटीना के लियोनल मैसी आठ करोड़ डॉलर के साथ तीसरे, टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 6.4 करोड़ डॉलर के साथ चौथे और अमेरिकी बास्टकेटबॉल खिलाड़ी केविन डूरंट 6.4 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
 
दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 एथलीटों में हालांकि केवल एक ही महिला एथलीट जगह बना सकी है। अमेरिका की सेरेना विलियम्स को इस सूची में 2.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 51वां स्थान मिला है। हाल में नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स सूची में 17वें नंबर पर हैं।
 
हालांकि फोर्ब्स ने कहा कि गोल्फ में सबसे अहम खिलाड़ी रहे वुड्स भले ही लगातार पिछड़ रहे हों लेकिन प्रायोजक अब भी उन्हें पसंद करते हैं। इस सूची में नोवाक जोकोविच (16वें), स्पेन के राफेल नडाल (33वें), बास्केटबॉल खिलाड़ी एंथोनी डेविस (44वें) और फुटबॉलर वेन रूनी (70वें) नंबर पर हैं। (वार्ता)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेल 2002 के स्वर्ण ने मुझे प्रेरित किया था, हॉकी का हटना बड़ा झटका: रानी रामपाल

भारतीय टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड के सामने हुई ढेर, प्रदर्शन को लेकर उठे कई सवाल

7 विकेट लेकर सैंटनर ने रिकॉर्ड के साथ तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर

राधा की फिरकी में उलझा न्यूजीलैंड, भारत ने पहला महिला एकदिवसीय 59 रन से जीता

IND vs NZ : भारतीय बल्लेबाज हुए सस्ते में आउट, पुणे में स्पिन के खिलाफ चारों खाने चित

આગળનો લેખ
Show comments