Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रविचंद्रन अश्विन ने बाबर और विराट की तुलना को लेकर अपने चैनल पर दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन ने बाबर और विराट की तुलना को लेकर अपने चैनल पर दिया बड़ा बयान

WD Sports Desk

, बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (17:47 IST)
Ravichandran Ashwin on Virat Kohli and Babar Azam : विराट कोहली और बाबर आजम के बीच हमेशा फैंस तुलना करते रहते हैं, चाहे वो किसी भी फॉर्मेट में हो लेकिन धीरे धीरे यह तुलना कई के लिए सर दर्द भी बन गई है।

हालही में बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर किया गया इसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर ने फखर जमां (Fakhar Zaman) ने कहा कि विराट कोहली की 2020 से 2022 तक एवरेज अच्छी नहीं थी लेकिन बुरे फॉर्म में होने के बाद भी उन्हें कभी टीम से बाहर नहीं किया गया लेकिन ऐसा बाबर के साथ हुआ।

हालांकि बाबर को इस तरह सपोर्ट करना उन्हें भारी पड़ा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया, फखर तो क्रिकेटर हैं लेकिन ऐसे कई फैंस हैं जिनका आधा वक्त सोशल मीडिया पर विराट और बाबर की तुलना करने में जाता है।




हालही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रविचंद्रन आश्विन ने उन दोनों की तुलना की बातों पर फुल स्टॉप लगा दिया। उन्होंने कहा कि विराट और बाबर का नाम एक लाइन में लिखने की जरुरत नहीं है, अब इस बहस को खत्म करने का वक्त आ गया है। उन दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। 
 
 
अश्विन ने कहा, ''निश्चित रूप से अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वे रन बनाएंगे. अगर क्लास है तो ठीक है. मुझे लगता है कि हमें इस बहस को एक बार और हमेशा के लिए समाप्त करना चाहिए. सबसे पहले बाबर आजम और विराट कोहली की चर्चा एक ही लाइन में नहीं किया जाना चाहिए.'

 
अश्विन ने बताया कौन है इस वक्त विराट के सबसे करीब 
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, ''मुझे बहुत खेद है. मैं वास्तव में बाबर आजम को एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में रेट करता हूं, लेकिन विराट कोहली की उपलब्धियां कुछ और हैं, सभी इलाकों में, सभी समयों में, दबाव की स्थितियों में, उन्होंने जो चोरी किया है, वह वर्ल्ड क्रिकेट में किसी ने नहीं किया है. जहां तक मुझे पता है, इस समय यदि कोई करीब है तो वह टेस्ट क्रिकेट में जो रूट हैं.''


बाबर का ख़राब फॉर्म नहीं हो रहा खत्म 
बाबर का टेस्ट फॉर्मेट में अंतिम 50+ दिसंबर 2022 में आया था, पिछली 17 टेस्ट पारियों में उनका औसत 20.70 है और घरेलू मैदान पर 18.75 रहा है, पाकिस्तान 2022 से अपने घर पर 10 में से 6 मैच हारकर और 4 ड्रॉ करने के बाद से एक भी टेस्ट नहीं जीता है।  
 
पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को बाबर की जगह मौका दिया है और मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के 13वें खिलाड़ी बने।  


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

33 करोड़ देकर इन 3 खिलाड़ियों को रीटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स