Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

डीडीसीए ने इसलिए विराट कोहली को सम्मानित करने का समारोह रद्द किया

डीडीसीए ने इसलिए विराट कोहली को सम्मानित करने का समारोह रद्द किया
, सोमवार, 11 मार्च 2019 (22:17 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के शहीद हो जाने के मद्देनजर भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर को सम्मानित करने के फैसले को रद्द कर दिया है।
 
डीडीसीए ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले 5वें एकदिवसीय मैच के दौरान दिल्ली के दिग्गजों को सम्मानित करने का फैसला किया था। डीडीसीए ने यह फैसला बीसीसीआई के उस फैसले के बाद लिया जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह को रद्द कर इसका पूरा बजट शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान कर दिया गया था।
 
डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने सोमवार को कहा कि कोहली, सहवाग और गंभीर को सम्मानित करने की हमारी योजना थी लेकिन बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के उद्घाटन समारोह रद्द करने के फैसले के बाद हमने भी इसे रद्द करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस शहीद कोष में 10 लाख रुपए दान करने का फैसला किया है। 90 प्रतिशत टिकट को बिक्री के लिए रखा गया था और सभी टिकट बिक गए हैं। डीडीसीए ने पहली बार राज्य के सभी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 2-2 वीआईपी पास देने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के सभी पूर्व खिलाड़ी सम्मान के हकदार हैं। अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन के समय हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं। पिछले मैचों की तरह मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण 'आरपी मेहरा ब्लॉक' आम जनता के लिए नहीं बंद रहेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत को बचाना होगा कोटला का अपना 'अभेद्य दुर्ग', ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी