Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

साहा, अश्विन श्रृंखला के सबसे सकारात्मक पहलू: कोहली

साहा, अश्विन श्रृंखला के सबसे सकारात्मक पहलू: कोहली
, मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (11:22 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि निचले क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतने के दौरान सबसे फायदे की चीज रहा।
 
क्वींस पार्क ओवल में मैदान गीला होने के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कोहली ने कहा कि टीम श्रृंखला के नतीजे से संतुष्ट है।
 
कोहली ने कहा कि यह हमारे लिए काफी अच्छा दौरा रहा। हम यहां कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के इरादे से आए थे और हम ऐसा करने में सफल रहे। मेरे लिए सबसे सकरात्मक चीज निचले क्रम में रिद्धिमान साहा का रन बनाना और आर अश्विन का छठे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करना रहा।
 
साहा और अश्विन दोनों ने तीसरे टेस्ट में शतक जड़कर भारत को बेहद खराब शुरुआत से उबारा था जिसके बाद टीम मैच भी जीतने में सफल रही।
 
कोहली ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि हम खेल के इस पहलू में सुधार जारी रखेंगे क्योंकि कुछ चीजें टेस्ट क्रिकेट में काफी मायने रखती हैं। जब भी टीमें टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उनका निचला क्रम हमेशा योगदान देता है इसलिए हमें अपने इन क्षेत्रों को मजबूत करना होग।
 
वर्षा से प्रभावित चौथे टेस्ट में सिर्फ 22 ओवर फेंके जा सके लेकिन भारतीय टीम के चयन ने एक बार फिर हैरान किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एएफआई की सफाई, जैशा ने किया था एनर्जी ड्रिंक लेने से इनकार...