Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कपिल ने उड़ायी एंडरसन की खिल्ली, कहा हर जगह रन बना सकते हैं कोहली

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (18:43 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली पर विवादास्पद बयान देने के लिए जेम्स एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने भारतीय टेस्ट कप्तान का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने उन जैसा क्रिकेटर नहीं देखा है और यह स्टार बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में रन बना सकता है। एंडरसन ने यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया था कि कोहली ने अधिकतर रन भारतीय परिस्थितियों में बनाए हैं और उनके अनुसार इससे उनकी कमजोरियां खुलकर सामने नहीं आ रही हैं। 
कपिल ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘विराट सभी परिस्थतियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वह अभी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। एक भारतीय को इस तरह से खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने उन जैसा क्रिकेटर नहीं देखा।’ उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि कोहली इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं और वह काले चश्मे पहनकर भी रन बना सकते हैं। इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक लगाए हैं और तीनों प्रारूप में उनका औसत 50 से अधिक है। 
 
 
कपिल से पूछा गया कि क्या कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और क्या वह अपने समकालीन जो रूट और स्टीव स्मिथ से बेहतर हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं यही कह सकता हूं कि विराट का रिकॉर्ड देख लीजिए। सारी कहानी उनके रिकॉर्ड बयां कर देते हैं। रिकार्ड से पता चलता है कि वह अभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।’ 
 
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि कोहली की कप्तानी का आकलन करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी भले ही उन्होंने लगातार पांच श्रृंखलाएं जीती है। उन्होंने कहा, ‘यह काफी जल्दी होगी। अभी उन्हें लंबी राह तय करनी होगी।’ कपिल देव ने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रयासों की भी तारीफ की, जिन्होंने कोहली के साथ भारत की हाल की सफलताओं में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह मेरा या किसी और का रिकॉर्ड तोड़े इससे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि वह अन्य के लिए क्या लक्ष्य तय करते हैं।’ 
 
पूर्व भारतीय कोच मदनलाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने भी कोहली की तारीफ की और साथ ही पांच मैचों की वर्तमान श्रृंखला में इंग्लैंड की नाकामी पर भी हैरानी जतायी। मदनलाल ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड के प्रदर्शन से थोड़ा हैरान हूं। उन्होंने बहुत बेकार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो बार टॉस जीता लेकिन वह अपनी क्षमता का 30 प्रतिशत भी प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत ने पूरी तरह से उन्हें चारों खाने चित कर दिया।’ 
 
कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘उसने टीम में नया जुनून पैदा कर दिया है और सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भर दिया है। एक कप्तान खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास भर सकता है और उसने ऐसा किया है। उसकी बल्लेबाजी फार्म असाधारण है। एंडरसन जैसे लोगों को जो कहना है उन्हें कहने दो इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। (भाषा) 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान

આગળનો લેખ
Show comments