Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Vada Pav Supremacy रोहित ने लगातार जीती 8 सीरीज, इस साल अब तक है अविजित

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2022 (15:43 IST)
मैनचेस्टर: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जीतने के बाद कहा कि कुछ चीजें हैं जिसमें सुधार की जरूरत है लेकिन टीम ने सफेद गेंद के चरण में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह शानदार है।

जबसे रोहित शर्मा के हाथ में कप्तानी आई है टीम ने एक बार भी सीरीज नहीं गंवाई है। टी-20 विश्वकप 2021 के बाद टीम ने सिर्फ तब ही सीरीज गंवाई है जब रोहित शर्मा के अलावा कोई और कप्तान हो।

रोहित शर्मा की बतौर कप्तान यह लगातार 8वीं सीरीज जीत है। इसके साथ ही वह इस साल में कोई सीरीज नहीं हारे। रोहित की उच्च श्रेणी की कप्तानी  का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड दौरे पर इस साल वह कप्तान के तौर पर पहला वनडे और टी-20 हारे।इसके साथ ही इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले वह तीसरे भारतीय कप्तान बने।
Koo App
इंग्लैंड को निर्णायक वनडे में पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘नतीजे से काफी खुश हूं। हम बतौर टीम सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और हमने किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है लेकिन प्रयासों से खुश हूं। हम पिछली बार यहां हार गये थे। यहां जीतना आसान नहीं है लेकिन हमने जिस तरह से सफेद गेंद का चरण खेला, वह शानदार है। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘मध्य के ओवरों में इन बल्लेबाजों ने ज्यादा लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की थी। हमें ऋषभ और हार्दिक से यह देखने को मिली, दोनों शानदार खेले। कहीं भी नहीं लगा कि वे घबरा रहे थे। उन्होंने शानदार शॉट खेले। ’’

युजवेंद्र चहल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह टीम का काफी अहम सदस्य है, उसे इतना अनुभव है और वह सभी प्रारूपों में गेंदबाजी कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले टी20 विश्व कप में नहीं खेला था। लेकिन उसने जिस तरह वापसी की, उससे खुश हूं। ’’

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के जड़ित नाबाद 125 रन की पारी की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि हार्दिक पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। पंड्या ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को श्रृंखला 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभायी।

पंत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मैं अपने पहले वनडे शतक को पूरी जिंदगी याद रखूंगा। मैं जब बल्लेबाजी करने उतरा (दो विकेट पर 25 रन के स्कोर पर) तो सिर्फ एक गेंद खेलने पर ध्यान दे रहा था क्योंकि जब टीम दबाव में होती है तो आप इसी तरह की बल्लेबाजी करते हो। मुझे इंग्लैंड में खेलना पंसद है। आप जितना क्रिकेट खेलते हुए, उतने अनुभवी होते हो। ’’

पंड्या ने कहा, ‘‘मुझे सफेद गेंद का क्रिकेट काफी पसंद है। हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर खेलना मुश्किल है और उनकी टीम काफी अच्छी है। इसलिये हमारा योजना के अनुसार खेलना अहम था और विश्व कप भी करीब है। हमारे लिये खुद को दिखाने का आदर्श मौका था। (इंग्लैंड को 259 रन पर रोकना) मेरे लिये रन गति को काफी अहम था। मैं ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदे खेलना चाहता था। हमने शुरू में दो विकेट जल्दी ले लिये लेकिन उन्होंने वापसी की। जब तक विकेट मिलते रहे तो मुझे मेरी गेंद पर छक्का जड़ने से कोई परेशानी नहीं है। ’’

पंड्या और पंत ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए पांचवें विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी निभायी और टीम को मुश्किल से निकाला।इस पर पंड्या ने कहा, ‘‘हमें उसकी (पंत) की प्रतिभा पता है। आज वह परिस्थितियों के हिसाब से खेला। हमारी भागीदारी ने मैच बदल दिया और जिस तरह से उसने मैच खत्म किया, वह विशेष था। ’’

इंग्लैंड को 2015 के बाद घरेलू सरजमीं पर तीसरी वनडे श्रृंखला में हार मिली और दिलचस्प बात है कि इन तीनों श्रृंखलाओं का निर्णायक मैच ओल्ड ट्रैफर्ड पर ही हुआ।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने कम रन बनाये। हमें गेंद से अच्छी शुरूआत की जरूरत थी जो हमने की। हमने मौके बनाये लेकिन इन दोनों (पंड्या और पंत) ने हमसे मैच छीन लिया। ’’

भारत ने वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीत कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सोमवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।ऋषभ पंत की एकदिवसीय में पहली शतकीय पारी और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती।

भारत के नाम 109 रेटिंग अंक हैं जो चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (106 अंक) से तीन अंक ज्यादा है।इस तालिका में न्यूजीलैंड 128 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

इस सूची में हालांकि छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास अपनी स्थिति को सुधारने का मौका होगा। टीम पाकिस्तान से सात रेटिंग अंक पीछे है और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी श्रृंखला में अगर वह सूपड़ा साफ करती है तो चौथे स्थान पर पहुंच जायेगी।

भारतीय टीम भी अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

આગળનો લેખ
Show comments