इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीज़न 9 में पहली बार खेल रही राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन लगातार हार के बाद दिल्ली को सात विकेट से हराकर अपनी लय फिर पकड़ने की कोशिश की है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा बयान देकर चौंका दिया। ख्वाजा ने रहाणे के साथ पहले विकेट लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की और 30 रन बनाए।
मैच से पहले ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की जर्सी के साथ एक ट्वीट में लिखा, 'पुणे की टीम 'ख्वजा' के खेलने आने की उम्मीद कर रहे हैं, अच्छा है मैं वापस लौट जाऊं।'
यह सबकुछ मज़ाक में हुआ, ख्वाजा की जर्सी पर एक टाइपिंग एरर हुआ और अंग्रेजी में उनके नाम की स्पेलिंग से अंग्रेजी का 'ए' शब्द छूट गया, जिस वजह से उस्मान 'ख्वाजा' का नाम जर्सी पर 'ख्वजा' हो गया।
ख्वाजा के इस ट्वीट के बाद तुरंत ऑस्ट्रेलिया के ही सनराइज़र्स हैदाराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने ट्वीट कर कहा, आईपीएल में तुम्हारा स्वागत है दोस्त और 100 नंबर जर्सी के लेकर चिंता? वैसे ये नया नाम 'ख्वजा' काफी कूल है।