सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच ट्राय कूली को आगामी एशेज श्रृंखला के लिए टीम के साथ जोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड की सरजमीं पर 18 साल में पहली बार एशेज श्रृंखला जीतने के लिए चुनौती पेश करेगा।
तस्मानिया के पूर्व मुख्य कोच और वेस्टर्न वॉरियर्स में राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर के सहायक एडम ग्रिफिथ इंग्लैंड में टीम के विश्व कप अभियान के दौरान गेंदबाजों के साथ काम करेंगे। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के फरवरी में पद छोड़ने के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।
तस्मानिया के कूली ने 2005 में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर एशेज खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे हाल में भारत में एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान टीम के गेंदबाजी कोच रहे और फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम के साथ हैं।
विश्व कप 30 मई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा जबकि 5 टेस्ट की एशेज श्रृंखला अगस्त और सितंबर में होगी। (भाषा)