Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुस्ताफ़िज़ुर और मुशफिकुर के दम पर बांग्लादेश फाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 14 मई 2019 (19:36 IST)
डबलिन। मुस्‍ताफिजुर रहमान (43 रन पर 4 विकेट ) की शानदार गेंदबाजी और मुशफिकुर रहीम (63) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 5 विकेटों से मात देकर त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 
 
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेटों के नुकसान पर 247 बनाए जबकि बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चौका दिया। 
 
मुस्ताफिजुर रहमान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। इस हार का वेस्टइंडीज को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि वह पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी। वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच फाइनल 17 मई को डबलिन में खेला जाएगा। 
 
वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर शाई होप ने 108 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रन बनाए जबकि कप्तान जैसन होल्डर ने 76 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के सहारे 62 रन बनाए। सुनील अम्ब्रीश ने 23, रोस्टन चेज ने 19 और एश्ले नर्स ने 14 रन का योगदान दिया। होप और होल्डर ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। 
 
मुस्ताफिजुर रहमान ने 43 रन पर चार विकेट और मशरफे मुर्तजा ने 60 रन पर 3 विकेट लिए जिसकी वजह से इंडीज लगातार अंतराल में विकेट गवांती रही। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज आखिरी छह ओवरों में केवल एक छक्का और दो चौके ही लगा सके। शाकिब और हसन को 1-1 विकेट मिला। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। शुरू के 5 ओवरों में इंडीज के गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और केमार रोच पर चौके-छक्के लगाकर दोनों ही बल्लेबाजों ने हावी होने की कोशिश की लेकिन नर्स ने तमीम को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। तमीम ने 23 रन बनाए। 
 
तमीम के आउट होने के बाद सौम्य ने शाकिब के साथ 52 रन की साझेदारी की लेकिन 21वें ओवर में दोनों जमे बल्लेबाज नर्स का शिकार हो गए जिससे बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। सरकार ने 54 और शाकिब ने 29 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहीम ने हालांकि पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। मोहम्मद मिथुन ने 43 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। 
 
रहीम ने 73 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 63 जड़े और बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में हालांकि इंडीज के खिलाड़ियों ने बेहद निरशाजनक क्षेत्ररक्षण किया और 5 कैच टपकाए। 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

આગળનો લેખ
Show comments