Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल
webdunia

कृति शर्मा

, गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (16:12 IST)
Donald Trump MS Dhoni : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रैटिक की कमला हैरिस को हरा दिया है और हमेशा की ही तरह हर इवेंट को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जोड़कर, उसपर कैप्शन 'Thala For A Reason' लिखकर मीम्स बनाने वाले स्पोर्ट्स फैंस ने ट्रम्प और धोनी की एक फोटो शेयर कर उसपर भी ट्रेंड शुरू कर दिया।

धोनी के फैंस उन्हें प्यार से 'थाला' कहकर बुलाते हैं, तमिल में इसका अर्थ है 'लीडर', लम्बे समय से उनके लिए यही उनका निकनेम रहा है। मीम्स बनाने वाले फैंस उनके जर्सी नंबर '7' से बड़े ऑब्सेस्ड हैं, चाहे कोई तारीख देदो या कोई शब्द वे किसी भी तरह इवेंट को इस तरह जोड़ देते हैं कि उसे से नंबर 7 निकल आता है और कुछ ऐसा ही किया उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद भी।


ट्रम्प के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद फैंस ने धोनी के साथ उनका फोटो वायरल कर ऐसे जोरदार मीम्स बनाए जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह बात है पिछले साल के सितम्बर महीने कि जब डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत एम एस धोनी को गोल्फ खेलने के लिए इनवाइट किया था।
 
जीत के बाद #USAElection2024, #DonaldTrump के साथ #MSDhoni भी ट्रेंड होने लगा और जब मीम्स देखे तो '7' नंबर निकालने के लिए ऐसी गणना दिखी जिसे देख बस लोगों ने यही कहा 'वाह! क्या दिमाग लगाया है' 
 
एक प्रशंसक ने यह दिखाने के लिए कुछ गणित किया कि अमेरिकी चुनाव दिन की तारीख धोनी के जर्सी नंबर 7 से कैसे जुड़ी है। “

एक अन्य प्रशंसक ने वही तस्वीर शेयर की और लिखा, “धोनी के साथ सिर्फ एक गोल्फ मैच और ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति बन गए।”



क्या धोनी जानते हैं इस ट्रेंड के बारे में? 
 
धोनी ने एक इवेंट में इस ट्रेंड के बारे में पूछे जाने पर कहा था ''मुझे खुद इस चलन के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे इसके बारे में इंस्टाग्राम के जरिए पता चला।' इसलिए, मैं अपने प्रशंसकों का आभारी हूं। मुझे सोशल मीडिया पर अपना बचाव करने की ज़रूरत नहीं है। मुझे कभी भी सामने आकर सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं पड़ती। जब भी जरूरत होती है, मेरे प्रशंसक मेरे लिए ऐसा करते हैं।"

'Golden Age' की शुरुआत
फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच (West Palm Beach) में आयोजित रैली में ट्रम्प ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा "मैं आपके चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।'यह पिछले चार वर्षों के मतभेदों को पीछे छोड़ने का समय है। यह एकजुट होने का समय है।"

webdunia
 
उन्होंने इस जीत को 'Golden Age' की शुरुआत बताते हुए कहा 'मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए हर दिन लड़ूंगा। मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते जिसके हमारे बच्चे हकदार हैं और जिसके आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्ण युग होगा।"


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान