Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टीम इंडिया से युवराज की छुट्टी, शार्दुल करेंगे पदार्पण

टीम इंडिया से युवराज की छुट्टी, शार्दुल करेंगे पदार्पण
नई दिल्ली , रविवार, 13 अगस्त 2017 (22:04 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एकमात्र ट्वंटी-20 मैच के लिए रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी, जिसमें अनुभवी युवराजसिंह की टीम से छुट्टी कर दी गई है जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। 
                
बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम का चयन किया है। चयनकर्ताओं ने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीरीज से आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो पल्लेकेल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। अश्विन और जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी वनडे और एकमात्र ट्वंटी-20 मैच से आराम दिया गया है। 
               
चयनकर्ताओं ने युवराज के अलावा सुरेश रैना को भी टीम में शामिल नहीं किया है। ये खिलाड़ी बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस साबित करने के लिए हिस्सा ले रहे थे। रैना चैंपियंस ट्रॉफी में स्टैंडबाय थे और टीम में स्थान के दावेदार हैं। उन्होंने 2015 से कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।   
          
शार्दुल के अलावा मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और केएल राहुल को वनडे और ट्वंटी-20 टीम में शामिल किया गया है। पांडे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 'ए' टीमों के टूर्नामेंट में वापसी के दौरान भारत 'ए' की अगुवाई करते हुए 307 रन बनाए हैं।
                       
महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज 25 वर्षीय शार्दुल पहली बार भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने अब तक 49 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 169 विकेट लिए हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को सौंपी गई है। यॉर्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में बरकरार है।
 
वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जादव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हार्दिक पंड्या ने तोड़ा कपिल और पाटिल का रिकॉर्ड