Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने दिया विवादित बयान

Webdunia
मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (18:39 IST)
कोलंबो। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली मौजूदा टीम ने अतीत की उन कई टीमों से अधिक उपलब्धियां हासिल की हैं जिनमें बड़े-बड़े नाम शामिल थे। शास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह भारतीय टीम दो साल से साथ है और अब काफी अनुभवी हो चुकी है। इसने बहुत कुछ ऐसा कर लिया है जो अतीत की भारतीय टीमें और कई बड़े नाम अपने करियर में नहीं कर सके। मसलन श्रीलंका में 2015 में श्रृंखला जीतना। कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 2015 में 22 साल बाद यहां टेस्ट श्रृंखला जीती थी।
 
शास्त्री ने कहा कि भारत के कई बड़े खिलाड़ी यहां 20 साल से खेलते आ रहे हैं और कई बार श्रीलंका आए होंगे, लेकिन कभी यहां श्रृंखला नहीं जीत सके। इस टीम ने वह कर दिखाया है। इस टीम ने ऐसा बहुत कुछ किया है, जो पहले कई भारतीय टीमें नहीं कर सकीं और वह भी विदेश में। शास्त्री का यह बयान हालांकि विवादित है, क्योंकि राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2007 में इंग्लैंड में 1-0 से हराया था। इससे पहले सौरव गांगुली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2004 में 1-1 से ड्रॉ खेला था। इसके अलावा नासिर हुसैन की इंग्लैंड टीम से 2002 में ड्रॉ खेला था।
 
महेंद्रसिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को 2009 में 1-0 से हराया और दक्षिण अफ्रीका से 2011 में 1-1 से ड्रा खेला। शास्त्री ने बतौर कप्तान कोहली के बढते कद की तारीफ करते हुए कहा कि वे अभी युवा हैं, लेकिन मुझे बतौर कप्तान उसके पहले टेस्ट से अब तक काफी फर्क नजर आ रहा है। जब उसने एडीलेड में पहले टेस्ट में कप्तानी की थी तब मैं वहां था और अब तक 27 टेस्ट में कप्तानी कर चुका है। फर्क आप देख सकते हैं । उन्होंने कहा कि वे परिपक्व हो गए हैं और आगे भी सीखते रहेंगे। इस उम्र में वे काफी कुछ कर चुके हैं और आगे भी बहुत कुछ हासिल करना है। शास्त्री ने कहा कि यह उनके लिये नई शुरुआत है और वे पिछली बातों को लेकर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीती बातों को साथ लेकर नहीं आया हूं। मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में आना वैसा ही था जैसा मैं छोड़कर गया था। कुछ भी नहीं बदला है और मुझे कोई खास बटन नहीं दबाना पड़ा। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 
 
उन्होंने कहा कि अभी हमें आगे काफी क्रिकेट बाहर खेलना है और यह एक मौका है। मुझे उम्मीद है कि यह टीम ऐसी चीजें कर सकेगी जो किसी और भारतीय टीम ने नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा आगे की नहीं सोचता। वर्तमान में जीता हूं। हमने श्रीलंका पर बढ़त बना ली है और हर मैच में हम जीत के इरादे से उतरेंगे। (भाषा) 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments