Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team India घोषित, Shikhar Dhawan बाहर, सैमसन और पृथ्वी शॉ को मौका

न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team India घोषित, Shikhar Dhawan बाहर, सैमसन और पृथ्वी शॉ को मौका
, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (22:03 IST)
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की मंगलवार को घोषणा कर दी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। धवन के स्थान पर 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए संजू सैमसन को जबकि उसके बाद होने वाली 3 वनडे मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवीन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर।
 
भारत की वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।
webdunia
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में तीसरे वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे। उनके बाएं कंधे में चोट लगी है।
 
बीसीसीआई के अनुसार उनके कंधे का एमआरआई किया गया जिससे उनके कंधे में ग्रेड 2 की चोट की पुष्टि हुई। उनके हाथ पर पट्टी लगी होगी ओर उन्हें कुछ समय विश्राम करने की सलाह दी गई है। वे फरवरी के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
 
न्यूजीलैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने धवन की जगह टी-20 श्रृंखला के लिए संजू सैमसन और वनडे श्रृंखला के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है।
 
धवन आखिरी वनडे में पारी की शुरुआत करने भी नहीं उतरे थे। उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया था। इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगा था।
 
वे पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रहे थे। अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई श्रृंखला के पहले 2 मैचों में उन्होंने 96 और 74 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारे प्रजनेश, जोकोविच से खेलने का गंवाया मौका