Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

न्यूयॉर्क की जिन पिचों को लेकर उठा था बवाल, उन पिचों पर आई ICC की हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 107.6 था

न्यूयॉर्क की जिन पिचों को लेकर उठा था बवाल, उन पिचों पर आई ICC की हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

WD Sports Desk

, बुधवार, 21 अगस्त 2024 (11:26 IST)
T20 World Cup New York Pitches : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी ने टी20 विश्व कप के दौरान न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में से भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) सहित छह मैचों की पिच को लेकर नरम रूख अपनाते हुए उसे ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है।
 
अस्थायी नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County Cricket Stadium) में खेले गए मैचों में से आयरलैंड के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को मैच रेफरी से ‘असंतोषजनक’ रेटिंग मिली है।


आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए न्यूयॉर्क में मैचों का आयोजन किया था लेकिन खराब पिच और धीमी आउटफील्ड के कारण उसे आलोचना का सामना करना पड़ा था।
 
आईसीसी ने टूर्नामेंट खत्म होने के काफी समय के बाद मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर पिच रेटिंग प्रकाशित की। यह टूर्नामेंट एक से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया था।
 
न्यूयॉर्क में सभी आठ मैच कम स्कोर वाले रहे थे। टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान और उसके बाद विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने इन पिचों की तीखी आलोचना की थी।
 
भारत ने न्यूयॉर्क में ग्रुप चरण के तीन मैच खेले जबकि फोर्ट लॉडरहिल में कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
 
ड्रॉप इन पिच का मतलब ऐसी पिच होती है जिसे मैदान या स्थल से दूर कहीं बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। न्यूयॉर्क में इस्तेमाल की गई पिचें एडीलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग के नेतृत्व में तैयार की गई थी।
 
इन पिचों को मई के पहले सप्ताह में न्यूयॉर्क पहुंचाया गया था और पूरा परीक्षण किए बिना इस पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच खेला गया था।
 
न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 107.6 था।
 
रंजन मदुगले, डेविड बून, जेफ क्रो और रिची रिचर्डसन न्यूयॉर्क के मैचों के लिए चार मैच रेफरी थे।
बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर आठ मैच की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी गई थी। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की पिच को ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग मिली।  ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग हासिल करने वाली यह इकलौती पिच रही।
 
प्रतियोगिता के 52 मैचों में से केवल तीन मैचों को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी गई। इसमें तीसरा मैच त्रिनिदाद में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल था, जहां अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर आउट हो गयी थी।
 
आईसीसी की यह रेटिंग थोड़ी हैरान करने वाली है क्योंकि उसने पिछले साल अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये एकदिवसीय विश्व कप फाइनल की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी थी।
 
फाइनल से पहले अजेय रही भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच पर केवल 240 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इससे पता चलता है कि न्यूयॉर्क में इस्तेमाल की गई ड्रॉप-इन पिचों की तुलना में यह कहीं बेहतर पिच थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भुवनेश्वर में बुधवार को रोड शो करेगी भारतीय हॉकी टीम