Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार का दूर दूर तक कोई सानी नहीं

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार का दूर दूर तक कोई सानी नहीं
, बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (17:40 IST)
भारत की टी20 टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उनके तेज अर्धशतक का इनाम मिला है, जिससे आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर उनकी बढ़त और बढ़ गई है।

सूर्य ने केवल 36 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 10 रेटिंग अंक हासिल किए, जिससे सबसे छोटे प्रारूप में नंबर वन रैंक के बल्लेबाज के रूप में उनकी बढ़त और बढ़ गई। भारतीय स्टार के अब कुल 865 रेटिंग अंक हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (787 रेटिंग अंक) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 758 रेटिंग अंक हैं।

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स भारत के खिलाफ 49 रन की पारी के बाद एक स्थान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। तिलक वर्मा ने 10 स्थान की छलांग के साथर 55वें स्थान पर और रिंकू सिंह एक साथ 46 पायदान लांघते हुये 59वें स्थान पर काबिज हुये हैं।

टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में, प्रोटियाज़ स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने मंगलवार को खेले गये मैच में मात्र 18 रन देकर एक विकेट चटकाया था जिसकी मदद से वह दो स्थानों की बढ़त के साथ शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल हुये हैं वहीं भारत के बाएं हाथ के गेंदबाज कुलदीप यादव उसी सूची में पांच स्थान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गए है। एडन मार्कराम ऑलराउंडरों की नवीनतम टी20 रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ भारत के रवींद्र जड़ेजा के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

webdunia

इस सप्ताह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक श्रृंखला के समापन के बाद नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव आया है। मीरपुर में कड़े दूसरे टेस्ट के बाद मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। ग्लेन फिलिप्स को उस टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और 27 वर्षीय खिलाड़ी को बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 100 के बाहर से 55वें स्थान पर चढ़कर पुरस्कृत किया गया और ऑलराउंडरों की सूची में 42 स्थानों के सुधार के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गया।

कीवी गेंदबाज एजाज पटेल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन (दो पायदान ऊपर 21वें) और नईम हसन (पांच पायदान ऊपर 44वें) ने भी शीर्ष क्रम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विश्वकप सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने को तैयार भारतीय जूनियर टीम