Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे श्रीसंत

उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे श्रीसंत
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (23:57 IST)
बेंगलुरु। दागी पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने शुक्रवार को कहा कि वह आईपीएल 2013 के दौरान स्पाट फिक्सिंग के कथित आरोपों के लिए बीसीसीआई द्वारा उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटवाने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
 
श्रीसंत ने आईएसजीसीटी वार्षिक सम्मेलन से इतर कहा, मेरे पास अब केवल यही विकल्प बचा है कि मैं उच्चतम न्यायालय की शरण में जाऊं। क्रिकेट के अलावा मेरी जिंदगी अच्छी चल रही है। मैं अपने अधिकारों के लिए लडूंगा। यह केवल देश की तरफ से खेलने से नहीं जुड़ा है बल्कि यह सम्मान वापस पाने का मामला है।  
 
श्रीसंत ने कहा कि वह अब तक चुप रहे लेकिन अब अपने दिल की बात कहने का सही वक्त है। उन्होंने कहा, यही वजह है कि अब मैं खुल गया हूं और मैंने बतियाना शुरू कर दिया है। यह केवल शुरुआत है और अभी कई और चीजें सामने आएंगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रणजी मैच के दौरन सुरक्षा में बड़ी चूक, पिच पर दौड़ी कार