Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

होल्डिंग के पसंदीदा 4 तेज गेंदबाजों में स्टेन भी शामिल

होल्डिंग के पसंदीदा 4 तेज गेंदबाजों में स्टेन भी शामिल
, बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (22:43 IST)
लंदन। अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अपने साथी तेज गेंदबाजों मैलकम मार्शल और एंडी राबर्ट्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को भी अपने पसंदीदा चार तेज गेंदबाजों में शामिल किया है।
 
इस 66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं। अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में 23.68 की औसत से 249 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने कहा, ‘मेरा उन तीनों (मार्शल, राबर्ट्स और लिली) के साथ खेलने का अनुभव है लेकिन स्टेन को मैंने केवल खेलते हुए देखा और आप उन्हें तस्वीर से बाहर नहीं कर सकते हो। वह एक युग का महान तेज गेंदबाज रहा है। आप उसे खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च कर सकते हैं।’ 
 
स्टेन ने अपने करियर में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए। होल्डिंग ने लिली को संपूर्ण गेंदबाज करार दिया। उन्होंने कहा, ‘लिली के पास लय, आक्रामकता, नियंत्रण था। शुरू में वह काफी तेज था लेकिन पीठ की चोट के बाद उन्हें अपना एक्शन पूरी तरह से बदलना पड़ा था और उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने के अलग तरीके ढूंढने पड़े थे।’ 
 
अपने साथी मार्शल के बारे में होल्डिंग ने कहा, ‘मैलकम ने अच्छी लय के साथ शुरुआत की लेकिन समय बीतने के साथ उसने तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखा। वह बल्लेबाजों का बहुत जल्दी और आसानी से आकलन कर लेता था।’ 
 
राबर्ट्स के बारे में उन्होंने कहा, ‘एंडी से मैंने बहुत कुछ सीखा। मेरे करियर के दौरान वह अधिकतर कमरे में मेरा साथी रहा और हम लगभग हर रात क्रिकेट पर ढेर सारी बातें करते थे। कई बार हम अपने कमरे में खाना मंगाते थे और क्रिकेट पर बातें करते रहते थे। आप को विश्वास नहीं होगा कि उसे क्रिकेट का कितना ज्ञान था।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अतीत के प्रदर्शन का डाटाबेस तैयार करके ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रही हैं : अश्विनी