Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पेशेवर जादूगर बनना चाहते थे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शम्सी

पेशेवर जादूगर बनना चाहते थे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शम्सी
, शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (17:23 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले पेशेवर जादूगर बनना चाहते थे। शम्सी अपने पुराने शौक को क्रिकेट के मैदान पर लेकर आए। उन्होंने यहां घरेलू टी-20 लीग के मैच में विकेट लेने के बाद जश्न मनाने हुए एक जादू दिखाया जिसे क्रिकेट की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक को आकर्षित किया।
 
बाएं हाथ का यह स्पिनर ने जश्न मनाने के दौरान जेब से लाल रंग का एक रुमाल लेकर दौड रहा था जो पलक झपकते ही एक मीटर लंबे डंडे की तरह बन गया। शम्सी ने शुक्रवार को एएफपी से कहा कि मैं क्रिकेट के मैदान पर हमेशा मस्ती करना चाहता हूं। पेशेवर क्रिकेट में काफी दबाव होता है और कई बार आप यह भी भूल जाते है कि आपने क्रिकेट खेलना क्यों शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि यह थोडा मौज-मस्ती के लिए था। शायद हर किसी को यह पसंद नहीं आया होगा लेकिन मेरी भावनाएं सही थी। मैं चाहता हूं कि अधिक बच्चे खेल का लुत्फ उठाए।
 
दक्षिण अफ्रीका के मजांसी सुपर लीग टी-20 प्रतियोगिता में पार्ल रॉक्स के लिए खेलते हुए शम्सी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 18.00 के औसत से 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बल्लेबाजों ने अपना काम किया, गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी : पोलार्ड