Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को कड़े संघर्ष में हराया

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को कड़े संघर्ष में हराया
, रविवार, 30 सितम्बर 2018 (22:46 IST)
किम्बर्ली। दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में रविवार को 117 रन पर निपटा दिया था लेकिन उसे पांच विकेट से जीत हासिल करने के लिए जूझना पड़ गया। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।


दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 34.1 ओवर में मात्र 117 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से एल्टन चिगुंबरा ने सर्वाधिक 27 और ओपनर तथा कप्तान हैमिल्टन मस्कादजा ने 25 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिदी ने 19 रन पर तीन विकेट, कैगिसो रबादा ने 34 रन पर दो विकेट, इमरान ताहिर ने 23 रन पर 2 विकेट और एन्डिले फेहलुकवायो ने 22 रन पर दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका को इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ गया और उसने 26.1 ओवर में पांच विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की। ओपनर एडन मार्करम ने 27, हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन, जेपी डुमिनी ने नाबाद 16 और विलेम मुल्डर ने नाबाद 14 रन बनाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुफ्त टिकटों पर बवाल, BCCI और MPCA अड़े, इंदौर से शिफ्ट हो सकता है वनडे मैच