Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PCB ने किया ऐलान, दक्षिण अफ्रीका 14 वर्षों में पहली बार करेगा पाक का दौरा

PCB ने किया ऐलान, दक्षिण अफ्रीका 14 वर्षों में पहली बार करेगा पाक का दौरा
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (16:52 IST)
कराची। दक्षिण अफ्रीका जनवरी में 2 टेस्ट और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए पिछले 14 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगा। टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में जबकि तीनों टी-20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे।
ALSO READ: पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, समाप्त किया 18 साल का क्रिकेट का सफर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और नेशनल स्टेडियम कराची में 26 से 30 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें कहा गया है कि इसके बाद वह रावलपिंडी का दौरा करेगी, जहां 4 से 8 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब उसने कराची टेस्ट 160 रन से जीतकर श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद 2010 और 2013 की श्रृंखलाएं संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Team India पर तीसरे T-20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना