Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

1 साल बाद भारत की ऑस्ट्रेलया पर ऐतिहासिक जीत को 4 एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री में पिरो लाया है सोनी नेटवर्क

Webdunia
बुधवार, 12 जनवरी 2022 (15:47 IST)
नई दिल्ली: पिछले साल इसी समय के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का किला माने जाने वाले -द गाबा - को जीत लिया गया था। भारतीय टीम को इस काम में 32 साल और 2 महीने लगे। चोट के बावजूद युवा भारतीय टीम ने सभी बाधाओं को पार कर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की थी।

टीम इंडिया की उस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की पहली सालगिरह मनाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने "डाउन अंडरडॉग्स - इंडियाज ग्रेटेस्ट कमबैक" (Down Underdogs- India's Greatest Comeback) नाम से एक विशेष डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्माण किया है। इस डॉक्यूसीरीज का प्रीमियर 14 जनवरी, 2022 को पहले एपिसोड के साथ होगा।

फैन्स को ऐतिहासिक जीत के और करीब लाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी भारतीय अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस ब्लॉकबस्टर एपिसोड का आनंद लें, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क हिंदी और अंग्रेजी भाषाओ में 4-भाग वाली डॉक्यूसीरीज लॉन्च करेगा। इसके बाद यह सीरीज तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी।
इस डॉक्यूसीरीज के चार एपिसोड्स को-एडिलेड एब्रेशन (Adelaide Abbretion), मेलबोर्न मैजिक(Melbourne Magic), सिडनी सीज(Sydney Seige) एंड ब्रिस्बेन ब्रीच्ड (Brisbane Breached) – नाम दिया गया है।

ALSO READ: 1 पारी में 10 भारतीय टेस्ट विकेट लेने वाले एजाज पटेल बने दिसंबर 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

इनका प्रसारण 14 से 17 जनवरी के बीच रोजाना रात 8:00 बजे सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 चैनलों पर किया जाएगा। अंग्रेजी में इनका प्रसारण सोनी टेन 4 चैनल पर होगा जबकि हिंदी पसंद करने वाले लोग इन्हें सोनी टेन 3 पर देख सकेंगे। साथ ही यह सीरीज ऑन-डिमांड ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी उपलब्ध होगी। डॉक्यूसीरीज सोनी मैक्स एचडी, सोनी सब एचडी और सोनी पिक्स चैनलों पर भी प्रसारित की जाएगी।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता, भारतीय क्रिकेट के महानतम प्रदर्शन में से एक: गावस्कर

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में चोटों से जूझने के बावजूद भारत की अविश्वसनीय टेस्ट जीत को याद करते हुए महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि यह प्रदर्शन टीम की अब तक की सबसे बड़ी सफलता में से एक है और इसे देश के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय माना जा सकता है।

श्रृंखला के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने सबसे कम स्कोर महज 36 रन पर आउट होने और करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में जीत दर्ज की और फिर सिडनी में मुश्किल परिस्थियों में रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी के संघर्ष ने मैच को ड्रा करवाया।

ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला माना जाने वाला गाबा (ब्रिसबेन) मैदान पर खेले गये निर्णायक मैच में भारत ने आखिरी दिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी से यादगार जीत दर्ज की।

गावस्कर ने कहा, ‘‘ पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी सफलता में से एक मानी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद मनोबल को उठाना और फिर एक बड़ी टीम को उसकी घरेलू सरजमीं पर हराना खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प के अलावा कप्तान, कोच रवि शास्त्री और उनके समर्थन समूह द्वारा निभाई गई नेतृत्व भूमिकाओं को दर्शाता हैं। ’’पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे इस दौरान वहां मौजूद रहने और भारतीय क्रिकेट के इतिहास के एक सुनहरा अध्याय को देखने का सौभाग्य मिला।’’

माइकल क्लार्क ने कहा - ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कमजोर समझा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क उस दौरे पर मनोबल तोड़ने वाली शुरुआती हार के बाद जिस तरह से भारत ने संघर्ष किया उसके लिए वह हर तरह के श्रेय का हकदार है।क्लार्क ने कहा, ‘‘भारत ने एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण चुना, जो काम कर गया।’’

विश्व कप विजेता दायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ अलग-अलग गेंदबाज, क्योंकि हर कोई एक जैसी गेंदबाजी नहीं करता है। अलग-अलग रणनीति, अलग-अलग कौशल और इन सब का सही तरीके से इस्तेमाल का श्रेय भारत को जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले टेस्ट की सफलता के बाद शायद भारत को हलके में ले लिया होगा।’’

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments