Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बिना छक्के के स्मृति मंधाना ने टी-20 में खेली नाबाद 79 रनों की पारी, भारत को 8 विकेटों से जिताया

बिना छक्के के स्मृति मंधाना ने टी-20 में खेली नाबाद 79 रनों की पारी, भारत को 8 विकेटों से जिताया
, बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (14:35 IST)
डर्बी:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्मृति मंधाना (79 नाबाद) के अर्द्धशतक और स्नेह राणा (24/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को दूसरा टी20 मैच आठ विकेट से हराकर शृंखला एक-एक से बराबर की।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 143 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के 142 रन का पीछा करते हुए मंधाना ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलायी और शेफाली वर्मा (20) के साथ पहले विकेट के लिये छह ओवर में 55 रन जोड़े।

शेफाली के बाद क्रीज पर आयीं दयालन हेमलता 10 गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं, जिसके बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर भारत को जीत तक पहुंचाया। मंधाना ने अपनी नाबाद पारी में 53 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 79 रन बनाये जबकि हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर चार चौकों सहित 29 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी हुई और भारत ने 20 गेंदें रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया।

इससे पहले, इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये थे। इंग्लैंड की ओर से फ्रेया केंप ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाये, जबकि माया बाउचियर ने 26 गेंदों पर 34 रन जोड़े।
स्नेह राणा ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर चार ओवर में 24 रन के बदले तीन विकेट लिये, जिसमें बाउचियर का विकेट शामिल था।

भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 शृंखला को एक-एक से बराबर कर दिया है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच गुरुवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Birthday Boy सूर्यकुमार यादव हैं भारत के मिस्टर 360 डिग्री, ऐसा रहा है सफर