Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Sir Alastair Cook का कहना है कि जो रूट Bazball के लिए अपने स्वाभाविक खेल से दूर हो रहे हैं

कुक चाहते हैं कि रूट अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अपनी स्वाभाविक गति से खेलें

Sir Alastair Cook का कहना है कि जो रूट Bazball के लिए अपने स्वाभाविक खेल से दूर हो रहे हैं

WD Sports Desk

, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (18:40 IST)
Sir Alastair Cook on Joe Root IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का मानना ​​है कि कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की Bazball योजना में फिट होने की बेताबी के कारण अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अपने नैसर्गिक खेल से दूर हो रहे हैं।
 
इंग्लैंड के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से बहुत ही आक्रामक शैली में खेलते हैं जो उनके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के खेलने के तरीके से जुड़ा है। ‘बैज’ मैकुलम का उपनाम है।

कुक ने कहा कि रूट दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हर गेंद पर प्रहार करना चाहते थे। वह 10 गेंद की 16 रन की पारी में कभी सहज नहीं दिखे।
 
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (12,472) बनाने वाले कुक ने ‘टीएनटी स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वह सभी प्रारूपों में इंग्लैंड का अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। लेकिन वह इस ‘बैजबॉल’ युग की खेल की गति के साथ कभी-कभी संघर्ष करता है।
 
कुक ने कहा, ‘‘वह टीम के दूसरे खिलाड़ियों को आक्रामक शॉट खेलते हुए देखता है, जो उन खिलाड़ियों की शैली के अनुरूप है। रूट ने टेस्ट में 11,500 से ज्यादा रन बनाये है। वह शानदार हैं। बेन (स्टोक्स) और ब्रेंडन (मैकुलम) जो कर रहे हैं उसमें जगह बनाने की बेताबी में कभी-कभी वह आक्रामक और रक्षात्मक खेल का सही संतुलन नहीं बना पा रहे हैं।’’
 
 
कुक चाहते हैं कि रूट अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अपनी स्वाभाविक गति से खेलें।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह नौ गेंदों पर 16 रन पर था और वह आम तौर पर इतनी तेजी से बल्लेबाजी नहीं करते हैं। वह आम तौर पर 75 या 80 के बीच स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। इसमें जोखम बेहद कम होता है। टेस्ट मैच में यह स्ट्राइक-रेट भी काफी अधिक है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे रूट को नैसर्गिक बल्लेबाजी करते देखना पसंद है।’’(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

U19 World Cup : दक्षिण अफ्रीका ने दिया भारत को 245 रनों का लक्ष्य