अहमदाबाद: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उनकी 63 गेंदों में नाबाद 126 रन की पारी रणनीतिक और तकनीकी रूप से पूर्ण बल्लेबाजी के करीब थी। गिल की इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 168 रन के विशाल अंतर से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीता।
गिल ने खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपने पहले शतक के दौरान 12 चौके और सात छक्के लगाये। भारत ने इस मैच में चार विकेट पर 234 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 12.1 ओवर में 66 रन पर आउट कर दिया।
गिल ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की वेबसाइट पर जारी कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बातचीत के वीडियो में कहा, मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करता हूं उसके लिए मानसिक स्पष्टता की जरूरत होती है। और आप ने खासकर आज मुझे उस तरह की आजादी दी। आप ने कहा था, जैसा मैं खेलता हूं वैसा ही खेलूं और कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि यह छोटी-छोटी चीजें काफी मदद करती है।
उन्होंने कहा, मिशेल सैंटनर के आखिरी ओवर में, मैं पूरी तरह से लय में था और मैंने बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया था लेकिन आप ने मुझे खुद को रोकने और दूसरे गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की सलाह दी क्योंकि सैंटनर ने पूरी श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में रणनीतिक और तकनीकी तौर पर यह मैच मेरे लिए पूर्णता के करीब था।
मैन ऑफ द सीरीज हार्दिक ने इस मैच में चार विकेट झटके। गिल ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो चार विकेट खेल का हिस्सा हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैंने 145 (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी की और इस रफ्तार ने मुझे खुशी और मुस्कान दी जो आप देख सकते हैं। यह मेरा आखिरी (मौजूदा सत्र में भारतीय टीम के लिए) मैच है। इसके बाद मैं ब्रेक पर जा रहा हूं।हार्दिक अपना अगला मैच दो महीने के बाद खेलेंगे।
उन्होंने कहा , ऐसे मैंने आज अपना पूरा जोर लगाया। मेरी कोशिश थी कि जितना संभव हो उतनी तेज गेंदबाजी करूं। हमें अच्छी शुरुआत मिली इससे काम और आसान हो गया।
टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर बहुत खुशी हुई: गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 126 रन जड़कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने अपनी शानदार पारी में कुछ अलग नहीं किया और अपना स्वाभाविक खेल खेला।
गिल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
गिल ने मैच के बाद कहा, जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है, तो अच्छा लगता है। टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर बहुत खुश हूं। छक्के मारने के लिए सबकी अपनी तकनीक होती है।उन्होंने कहा, हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूं और मुझे कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह मैदान पर फैसले लेते समय आमतौर पर अपने मन की सुनते हैं।पांड्या ने कहा, मैंने हमेशा इसी तरह खेल खेला है। मैं स्थिति को समझकर समय की जरूरत के हिसाब से फैसला करता हूं।हार से निराश न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने उत्कृष्ट क्रिकेट खेलने के लिए भारत की सराहना की।(भाषा)