Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शुभमन गिल ने भारत सी को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (19:55 IST)
नई दिल्ली। शुभमन गिल ने सही समय पर शतक जड़कर भारत सी को बृहस्पतिवार को यहां भारत ए पर छह विकेट से जीत दिलाकर देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।
 
 
अंडर-19 स्टार गिल ने तीन चयनकर्ताओं की मौजूदगी में 111 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाकर दिखाया कि आखिर उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा क्यों कहा जा रहा है। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
भारत सी के सामने 294 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने 3 विकेट 85 रन पर गंवा दिए। ऐसे समय में गिल ने पारी संवारी। उन्हें इशान किशन (60 गेंदों पर 69 रन) और सूर्यकुमार कुमार यादव (36 गेंदों पर नाबाद 56) का अच्छा सहयोग मिला जिससे भारत सी 47 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाकर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। 
 
गिल की यह विशेष पारी केदार जाधव की अपने वापसी मैच में धुआंधार पारी के बाद देखने को मिली। जाधव ने डेथ ओवरों में 25 गेंदों पर 41 रन बनाकर भारत ए का स्कोर छह विकेट पर 293 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ए को शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों अभिमन्यु ईश्वरन (103 गेंदों पर 69 रन), अनमोलप्रीत सिंह (56 गेंदों पर 59) और नितीश राणा (76 गेंदों पर 68 रन) ने अर्द्धशतक जड़कर अच्छी  शुरुआत दिलाई थी। 
 
लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था लेकिन गिल ने किशन के साथ 121 और सूर्यकुमार के साथ 90 रन की अटूट साझेदारी करके भारत सी को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने पंजाब के अपने साथी सिद्धार्थ कौल के ओवर में शतक जमाया और फिर इसी ओवर में विजयी चौका लगाया।
 
रविचंद्रन अश्विन, कौल, धवल कुलकर्णी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के सामने गिल को रन बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। गिल ने अपने तीन में से एक छक्का अश्विन पर लगाया। 
 
भारत सी के कप्तान अंजिक्य रहाणे (25 गेंदों पर 14 रन) फिर से नहीं चल पाएं। अभिनव मुकुंद ने 40 गेंदों पर 37 रन बनाए। इससे पहले जाधव ने महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्हें मासंपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
 
भारत ए ने टास जीतकर ठोस शुरुआत की। ईश्वरन और अनमोलप्रीत ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेले। उनके स्थान पर अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले ईश्वरन ने धीमी बल्लेबाजी की। ईश्वरन ने राणा के साथ भी 76 रन की साझेदारी की। 
 
कप्तान दिनेश कार्तिक (23 गेंदों पर 32 रन) लंबे समय तक नहीं टिक पाए। भारत ए का स्कोर 40 ओवर के बाद तीन विकेट पर 201 रन था। जाधव ने यहीं से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments