Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IND vs ENG : नहीं खेल सकेंगे श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैच

ग्रोइन’ और कमर में खिंचाव की शिकायत के बाद अय्यर के अंतिम तीन टेस्ट में चुनने की संभावना नहीं

IND vs ENG : नहीं खेल सकेंगे श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैच

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (16:56 IST)
Shreyas Iyer to miss last three Tests IND vs ENG Test Series : श्रेयस अय्यर ने कमर और ‘ग्रोइन’ में खिंचाव की शिकायत की है जिसके बाद उनके इंग्लैंड के खिलाफ बची हुई टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना नहीं है। अय्यर को कमर में लगातार परेशानी हो रही है जिसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी भी करायी थी।
 
अय्यर (29 वर्ष) ने पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27 और 29 रन की पारी खेली थी। वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCcI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘उन्होंने खिंचाव और कमर में दर्द की शिकायत की है। ’’

भारत पहले ही चोटों की समस्या से जूझ रहा है क्योंकि उसके मुख्य खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाये थे और उनके राजकोट और रांची में होने वाले मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। भारतीय चयनकर्ताओं को अभी अंतिम तीन टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करनी है जो वे शुक्रवार को कर सकते हैं। श्रृंखला अभी 1-1 की बराबरी पर है।
 
भारतीय खिलाड़ी 11 फरवरी को राजकोट पहुंचेंगे और इंग्लैंड के एक दिन बाद वहां पहुंचने की उम्मीद है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Ravindra Jadeja के पिता ने उनकी बहू रिवाबा पर लगाए गंभीर आरोप, जडेजा ने किया खंडन