Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लंका को नहीं लेने दी सांस, पंत बने मैन ऑफ द सीरीज तो अय्यर बने मैन ऑफ द मैच

लंका को नहीं लेने दी सांस, पंत बने मैन ऑफ द सीरीज तो अय्यर बने मैन ऑफ द मैच
, सोमवार, 14 मार्च 2022 (20:21 IST)
भारत ने मोहाली के बाद बेंगलूूरू में भी लंका ध्वस्त कर दी है। पहला मैच एक पारी और 222 रनों से जीतने के बाद भारत ने श्रीलंका को बेंगलूरू में भी पछाड़ दिया है। भारत ने यह दोनों टेस्ट 3 दिनों के अंतर में जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने अपना कप्तानी का करियर इस सीरीज से शुरु किया और उन्होंने दोनों टेस्ट में सफलता पायी।

टी-20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका को परेशान करके रखा। दूसरे टेस्ट में उनको दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला।
अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्लेयर ऑफ द मैच बने श्रेयस अय्यर ने कहा,' आक्रमण करना मेरा स्वाभाविक खेल नहीं हैं लेकिन जब गेंदबाज़ हावी हो तब आप उनसे एक क़दम आगे रहना चाहते हैं। पहली पारी में मैंने शतक के बारे में नहीं सोचा। मैं पहले भी आउट हो सकता था इसलिए मुझे कोई अफ़सोस नहीं है। हमें लक्ष्य दिया गया था कि एकादश का कोई खिलाड़ी, शमी और बुमराह समेत, शतक बनाए। इसलिए मैं दूसरी पारी में अधिक से अधिक गेंदें खेलने की कोशिश कर रहा था। भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलना मेरा सपना था। मैं आशा करता हूं कि मैं इस अच्छे प्रदर्शन को जारी रखूं।'

मुझे कीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में मजा आता है :पंत

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 2-0 की जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सोमवार को मैच के बाद कहा कि उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में मज़ा आता है।
webdunia

पंत ने कहा, 'मैंने पहले कुछ ग़लतियां की हैं लेकिन मैं बेहतर हो रहा हूं। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए कठिन थी इसलिए मैं तेज़ी से रन बनाने का प्रयास कर रहा था। टीम प्रबंधन जो भी चाहेगी, मैं उस स्थान पर बल्लेबाज़ी करूंगा। आत्मविश्वास बहुत अहम है। मैं पहले यह सोचता था कि गेंद मुझसे छूट जाएगी। अब मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं और वह मैदान पर झलकता है।

भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे । बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने दिन रात के टेस्ट में हराया था।

पूरी टीम को बहुत आनंद आया: रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रनों से रौंदने और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद सोमवार को कहा कि यह घरेलू सीरीज़ मज़ेदार रही । मुझे और पूरी टीम को बहुत आनंद आया।

रोहित ने मैच के बाद कहा,'हमने जडेजा को एक बल्लेबाज़ के रूप में विकसित होते देखा हैं और किसी भी परिस्थिति में वह बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत करते हैं। इस तरह से उनको खेलते देखना ख़ुशी की बात है। श्रेयस ने अपने मौक़ों को दोनों हाथों से स्वीकारा है। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब मिला। तब वह आउट ही नहीं हुए और उन्होंने उसी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा। पुजारा और रहाणे को रिप्लेस करना कठिन है और श्रेयस ने अच्छा खेल दिखाया है। जब वह दौरे पर जाएंगे तब भी वह उसके लिए तैयार होंगे।
webdunia

रोहित ने साथ ही कहा,'ऋषभ प्रत्येक मैच में बेहतर होते जा रहा है। आप देख सकते हैं कि उसमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और इस सीरीज़ में जो कैच और स्टंपिंग उन्होंने की, वह सराहनीय थी। जब भी हम अश्विन को गेंद थमाते हैं, वह कुछ जादू करते हैं। मेरी नज़रों में वह एक ऑल टाइम ग्रेट हैं। वह हमेशा कहते हैं कि वह कुछ और वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। यह भारत में हमारा तीसरा पिंक बॉल टेस्ट है। एक टीम के रूप में हम हर मैच से कुछ सीख रहे हैं। मैदान पर दर्शकों का होना टीम को मदद करता है।'




Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

स्पैनिश पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों का डंका, जीते 21 मेडल