Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गैब्रियल के तीन झटकों से वेस्टइंडीज ने की वापसी

गैब्रियल के तीन झटकों से वेस्टइंडीज ने की वापसी
, शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (17:17 IST)
हैमिल्टन। शैनोन गैब्रियल के तीन विकेट से वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उबरते हुए शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार वापसी की। स्टंप तक न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 286 रन थे, जिसमें टाम ब्लंडल 12 और नील वैगनर एक रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
 
न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की और उन्होंने दो विकेट गंवाकर 154 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया। पहले टेस्ट के शतकवीर कोलिन डि ग्रैंडहोमे (63 गेंद में 58 रन) और मिशेल सैंटनर (24) ने 76 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन गैब्रियल ने नई गेंद से दोनों को बोल्ड कर दिया।
 
वेस्टइंडीज को पारी के शुरू में उसके गेंदबाजों ने काफी निराश किया, जिसने टास जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जीव रावल (84) और टाम लाथम (22) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े, जिसके बाद रावल और केन विलियम्सन (43) ने दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की।
 
वेस्टइंडीज ने गेंदबाजों की बदौलत वापसी की और उसने फिर 74 गेंद में केवल 35 रन में विलियम्सन, रावल, रास टेलर और हेनरी निकोल्स के विकेट भी झटक लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

धर्मशाला वनडे से पहले शास्त्री ने दिया यह बयान...