Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुजरात के गोहेल ने 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (18:38 IST)
जयपुर। गुजरात के 26 साल के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ओड़िशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में आज यहां पारी में नाबाद रहते हुए 359 रन बनाए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरी पारी में अजेय रहते हुए सर्वाधिक स्कोर का 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
 
हनीफ मोहम्मद के 499 रन पारी की शुरूआत करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है लेकिन पारी की शुरूआत करके नाबाद रहते हुए गोहेल से अधिक रन किसी ने नहीं बनाए हैं। गुजरात ने 641 रन बनाए। गोहेल ने समरसेट के खिलाफ सरे के बाबी एबेल का 357 रन का रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने 1899 में केनसिंगटन ओवल मैदान में बनाया था।
गोहेल ने 723 गेंद की अपनी पारी के दौरान 45 चौके और एक छक्का मारा। गुजरात के आणंद के रहने वाले गोहेल ने पारी के बाद कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि यह विश्व रिकॉर्ड है। मैं सिर्फ अधिक से अधिक समय तक खेलना चाहता था। कोच सर (विजय पटेल) और पार्थिव भाई (कप्तान पार्थिव पटेल) ने बोला था लंबा खेलो। मैं सिर्फ यही करने का प्रयास किया। मुझे खुशी है कि मैं इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी कर पाया। बेशक यह मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन दिन है। 
 
गोहेल के पिता भानुभाई पटेल का प्रापर्टी का व्यवसाय है और अब तक वह खुद को ‘पेशेवर क्रिकेटर’ कहकर खुश हूं। अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहने वाले गोहेल ने कहा, ‘मेरे पिता का प्रापर्टी का छोटा सा व्यवसाय है। काफी बड़ा नहीं। अब तक मैंने सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दिया है लेकिन हां, मैं सरकारी नौकरी ढूंढ रहा हूं। मैंने खेल कोटा से आयकर विभाग और देना बैंक में आवेदन किया है। देखते हैं क्या होता है। 
 
उन्होंने कहा, ‘असल में, अब तक मैंने अपने परिवार को फोन करके विश्व रिकॉर्ड के बारे में नहीं बताया है। गोहेल के साथी प्रियांक पांचाल इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में शीर्ष स्कोर हैं और गोहेल ने कहा कि उनके लिए यह साथी बल्लेबाजी प्रेरणा है। गुजरात के रणजी ट्रॉफी कोच विजय पटेल को भी गोहेल की उपलब्धि पर गर्व है।
 
उन्होंने कहा, ‘वह रक्षात्मक बल्लेबाज है जैसा कि आंकड़े भी कहते हैं। लेकिन धीरे धीरे शॉट खेलने की उसकी भूख बढ़ रही है। साथ ही 723 गेंद (120.3 ओवर) का सामना करना उसकी एकाग्रता को दर्शाता है। साथ ही आज गुजरात ने 641 रन का अपना सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर बनाया। (भाषा) 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

IND vs NZ : भारत की नजरें सीरीज जीतने पर, न्यूजीलैंड की एमेली केर वनडे से बाहर

આગળનો લેખ
Show comments