Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

16 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीता

16 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीता
, बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (19:35 IST)
मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को 6 साल से भी अधिक समय पहले लाहली में उनके अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए देखने पहुंची थी और इस महान क्रिकेटर ने अब उनके विदाई घरेलू मैच में पहुंचने के लिए इस 16 साल की क्रिकेटर की सराहना की है। 
 
शैफाली को जवाब देते हुए तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शैफाली। आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थी और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अपने सपनों के पीछे जाती रहो क्योंकि सपने सच होते हैं। खेल का लुत्फ उठाओ और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।’ तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच लाहली में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ICC टेस्ट के बाद पाकिस्तान के Mohammad Hafeez को फिर से गेंदबाजी करने की मंजूरी