Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 2 नई गेंदों पर छेड़ी बहस

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 2  नई गेंदों पर छेड़ी बहस
, शुक्रवार, 22 जून 2018 (20:15 IST)
नई दिल्ली। बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 342, 481 और 44 ओवरों में 314 के स्कोर बनाने के बाद वनडे में इस्तेमाल की जा रही 2 नई गेंदों के औचित्य पर बहस छेड़ दी है।
 
 
इंग्लैंड ने इस सीरीज में 481 रनों का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था और चौथे वनडे में 311 के लक्ष्य को 44 ओवर में ही सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। सचिन ने कहा है कि वनडे में 2 नई गेंदों के इस्तेमाल के नियम पर फिर से विचार करने की जरूरत है।
 
सचिन ने ट्वीट कर कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में 2 नई गेंदों का इस्तेमाल गेंदबाजों के लिए घातक है। गेंद पुरानी नहीं हो पाती और गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिलती, जो डैथ ओवरों में तेज गेंदबाजों की खास बात होती है। मास्टर ब्लास्टर की इस बात का पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और रिवर्स स्विंग के उस्ताद वकार यूनुस, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी समर्थन किया है।
 
विराट ने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर कहा कि मुझे लगता है कि 2 गेंदों का इस्तेमाल गेंदबाजों को नुकसान पहुंचाने वाला है। मैंने जब एकदिवसीय क्रिकेट शुरू की थी तब सिर्फ 1 ही गेंद का इस्तेमाल होता था और रिवर्स स्विंग पारी के शेष आधे समय में मानक हथियार होता था, जो बल्लेबाज के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता था।
 
वनडे में 2 गेंदों के इस्तेमाल का नियम 7 साल पुराना है और इसे अक्टूबर 2011 में शुरू किया गया था जिसमें 1-1 गेंद का इस्तेमाल दोनों छोर से किया जाता है और इनका इस्तेमाल पारी के 25 ओवर तक रहता है। इससे गेंद को पुराना होने और रिवर्स स्विंग में मदद मिलने की संभावना समाप्त हो जाती है। गेंद पुरानी न रहने से स्पिनरों को भी फायदा नहीं रहता है। नई बॉल पर बल्लेबाज के लिए स्कोरिंग ज्यादा आसान रहती है।
 
वकार ने सचिन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि यही कारण है कि हम आज ज्यादा आक्रामक तेज गेंदबाज पैदा नहीं कर पा रहे हैं। सभी तेज गेंदबाज डिफेंसिव हो जाते हैं और मैं सचिन की बात से सहमत हूं कि रिवर्स स्विंग समाप्त होती जा रही है। ब्रॉड ने भी कहा कि रिवर्स स्विंग को देखना बहुत रोमांचक होता है। मैं सफेद गेंद के खेल में इसे वापस देखना चाहता हूं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

FIFA WC 2018 :आखिरकार ब्राजील को तीन मैचों के बाद मिली जीत, इंजुरी टाइम में कोस्टारिका को 2-0 से हराया