Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऋतुराज के रिकॉर्ड शतक पर इस कारण फिरा पानी, ओपनर हुआ निराश

ऋतुराज के रिकॉर्ड शतक पर इस कारण फिरा पानी, ओपनर हुआ निराश
, बुधवार, 29 नवंबर 2023 (13:04 IST)
भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिये ओस को जिम्मेदार ठहराया।

भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन दे डाले और 222 रन बनाने के बावजूद मेजबान टीम हार गई। ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बनाये । कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन दिये और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली।गायकवाड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है। ऐसा लग रहा था कि हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं । यह गेंदबाजों के लिये काफी कठिन था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के हालात में प्रति ओवर 12 , 13 या 14 रन भी बन सकते थे। लिहाजा यह चिंता की बात नहीं है। हालात कठिन थे और इसे स्वीकार करके आगे बढना होगा।’’आस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन बनाये।

गायकवाड़ ने कहा ,‘‘ मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की । एक समय उन्हें तीन ओवर में 50 रन चाहिये थे और उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है। ’’श्रृंखला का चौथा मैच रायपुर में शुक्रवार को खेला जायेगा।
भारत ने ऋतुराज के शतकीय प्रहार से ऑस्ट्रेलिया को दिया  था 223 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 123 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन बनाने का लक्ष्य दिया था।ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना केवल अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक जड़ा बल्कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारुप में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए थे, लेकिन टीम को वह जीत नहीं दिला सके।

ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक बनाया। उन्होंने 57 गेंदों में 13 चौकों और सात छक्कों की मदद से 123रन बनाकर नाबाद रहे और वहीं तिलक वर्मा ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान में चारों ओर शॉट लगाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया था ।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IND vs AUS : मैक्सवेल की तूफानी पारी ऋतुराज के शतक पर पड़ी भारी, तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया