Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अनंत-राधिका के संगीत समारोह में पहुंचे रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार, इस तरह मनाया जीत का जश्न

नीता अंबानी ने हार्दिक पंड्या के लिए कहा कठिन समय हमेशा नहीं रहता, कठिन लोग हमेशा रहते हैं

अनंत-राधिका के संगीत समारोह में पहुंचे रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार, इस तरह मनाया जीत का जश्न

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (14:56 IST)
Anant-Radhika Sangeet Ceremony : अनंत और राधिका के पारिवारिक संगीत समारोह में राष्ट्रीय क्रिकेट के उत्साह का उच्च भावनात्मक स्तर तब देखने को मिला जब नीता अंबानी मंच पर आईं और पूरी सभा ने विश्व कप जीतने वाले नायकों - कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या की सराहना की!
 
संगीत समारोह में उपस्थित परिवार, मित्र और अतिथियों सहित पूरी भीड़ ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं और जोरदार जयकारे लगाए, साथ ही भावुक दिख रही नीता अंबानी ने बताया कि यह जीत उनके लिए कितनी व्यक्तिगत है क्योंकि ये तीनों दिग्गज उनके मुंबई इंडियंस परिवार का भी हिस्सा हैं!!
 
विश्व कप फाइनल में बहुप्रतीक्षित जीत के उत्साह और मैच के रोमांचक आखिरी ओवर को याद करते हुए, नीता अंबानी ने बताया कि कैसे पूरा देश सांस रोककर और दिल खोलकर देख रहा था, क्योंकि भारतीय टीम ने लगभग असंभव परिस्थिति से जीत हासिल की!
 
उन्होंने हार्दिक पांड्या के बारे में लोगों की भावनाओं को अपनी टिप्पणी के माध्यम से सही ढंग से दोहराया, कि 'कठिन समय हमेशा नहीं रहता, लेकिन कठिन लोग हमेशा रहते हैं!  ‘
 
श्री मुकेश अंबानी ने भी क्रिकेटरों को भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई देते हुए इस भावना को दोहराया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें 2011 के आखिरी विश्व कप की भारतीय जीत की याद आ गई!

मुंबई इंडियंस के कई साथी और अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने दर्शकों के बीच मौजूद पलों का लुत्फ़ उठाया, जिनमें ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, केएल राहुल और सर्वकालिक महान महेंद्र सिंह धोनी शामिल थे! जसप्रीत बुमराह, जो यात्रा पर थे, शामिल नहीं हो सके।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ये और वो, रोहित शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के सामने बम्बइया अंदाज में आए नजर, वीडियो हुआ वायरल