Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रोहित की युवा ब्रिगेड की श्रीलंका में होगी परीक्षा

रोहित की युवा ब्रिगेड की श्रीलंका में होगी परीक्षा
कोलंबो , सोमवार, 5 मार्च 2018 (14:20 IST)
कोलंबो। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली युवा भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने पहले मैच में विजयी शुरुआत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा ले रही तीसरी टीम बांग्लादेश है।

दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली और महेंद्रसिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि शिखर धवन सीरीज में उपकप्तान होंगे।

भारत को सीरीज के अपने पहले मैच में प्रमुख तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के बिना मैदान में उतरना होगा जिससे रोहित के लिए टीम संयोजन तय करना चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि ऐसे में विकेटकीपर रिषभ पंत, आलराउंडर विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज दीपक हुड्डा तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका रहेगा। इसके अलावा करीब एक साल बाद टीम में लौट रहे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज का हिस्सा रहे सुरेश रैना पर भी सबकी निगाहें रहेंगी।

रैना इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके वनडे टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे। ट्वंटी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे 5-1 से और ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 जीतकर इतिहास रचा है।

भारत ने 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है, इससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और भारतीय टीम चाहेगी कि वह अपने इसी प्रदर्शन और लय को यहां भी बरकरार रखे। भारत ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में पिछली बार विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की श्रीलंका के खिलाफ छह सितंबर 2017 को आखिरी ट्वंटी-20 मैच खेला था, जिसमें उसने चार गेंद शेष रहते श्रीलंका को सात विकेट से धो दिया था।

भारत ने इस मैदान पर अब तक छह टी-20 मैच जीते हैं और ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वह अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे। वैसे भारत और श्रीलंका ने अब तक ओवरआल कुल 14 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 10 और श्रीलंका ने मात्र चार मैच जीते हैं। सीरीज के लिए इस बार टीम में रिषभ पंत और आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनाए गए दिनेश कार्तिक के रूप में दो-दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं।

हालांकि पंत की तुलना में कार्तिक को ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का ज्यादा अनुभव है। कार्तिक ने अब 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि पंत ने मात्र दो मैच खेले हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि अंतिम एकादश में कार्तिक या पंत में किसे शामिल किया जाता है। 

भारत ने जब पिछले साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा किया था तब उसने मेजबान टीम के खिलाफ तीनों प्रारूपों में क्लीन स्वीप किया था। भारत ने उस दौरे पर तीनों टेस्ट, पांचों वनडे और एकमात्र टी-20 मैच जीता था। इसके बाद श्रीलंका ने जब पिछले साल के आखिर में नवंबर-दिसंबर में भारत का दौरा किया था तब भी उसे तीनों प्रारूपों में हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मनु को निशानेबाजी में स्वर्ण, रवि ने कांस्य जीता