Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दूसरा टी-20 गंवाने के बाद कप्तान पंत दिखे बेबस, यह बताया हार का कारण

दूसरा टी-20 गंवाने के बाद कप्तान पंत दिखे बेबस, यह बताया हार का कारण
, सोमवार, 13 जून 2022 (00:16 IST)
कटक: भारत के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को यहां दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली लगातार दूसरी हार के बाद कहा कि स्कोर में 10-15 रन कम बने और गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत के बावजूद अंतिम 10 ओवर में चीजें टीम के अनुरूप नहीं रहीं।

भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 148 रन बनाये। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका का 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था जिससे उसे 60 गेंद में 92 रन की जरूरत थी। इसमें भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में शुरूआती तीन विकेट झटककर शानदार शुरूआत करायी थी।पर दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद रहते चार विकेट की जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली।

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने स्कोर में 10-15 रन कम बनाये। फिर भुवी और अन्य तेज गेंदबाजों ने हालांकि शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन पारी के दूसरे हाफ में चीजें हमारे अनुरूप नहीं रहीं। 10-11 ओवर के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जहां से मैच का रूख बदल गया। ’’उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अंतिम तीन मैचों में हम जीतने की कोशिश करेंगे। ’’
webdunia

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा पेचीदा रहा। मैं पिच पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था और मैंने (हेनरिक) क्लासेन को खुलकर खेलने दिया। हम थोड़ा और अच्छा कर सकते थे लेकिन आखिर में नतीजा ही मायने रखता है। ’’

हेनरिक क्लासेन ने 81 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की, उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में ली 2-0 की बढ़त