Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जीत की राह पर लौटने उतरेगी आरसीबी

जीत की राह पर लौटने उतरेगी आरसीबी
बेंगलुरु , शुक्रवार, 6 मई 2016 (14:32 IST)
बेंगलुरु। दो राष्ट्रीय कप्तानों के लिए अस्तित्व की लड़ाई के मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार को आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे सुपरजाइंट्स से खेलेगी तो दोनों का लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा।
 
7 मैचों में 5 जीत के बाद आरसीबी 4 अंक लेकर 7वें स्थान पर है जबकि पुणे 3 जीत के बाद 6ठे स्थान पर है। भारतीय क्रिकेट के दोनों सुपरस्टार के लिए आईपीएल का मौजूदा सत्र अच्छा नहीं रहा चूंकि दोनों टीमें अपेक्षाओं पर खरी उतरने में नाकाम रही हैं।
 
शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली 1 शतक और 4 अर्द्धशतक समेत 433 रन बनाकर ऑरेंज कैप ले चुके हैं। एबी डिविलियर्स 320 रन बनाकर शीर्ष 10 में हैं लेकिन समस्या आरसीबी की गेंदबाजी है। शेन वॉटसन अभी तक 9 और युजवेंद्र चहल 5 विकेट ले चुके हैं लेकिन उनका इकॉनॉमी रेट 8-60 और 8-89 रहा।
 
टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन को अंतिम एकादश में उतारा जा सकता है जिससे डैथ ओवरों में कोहली के पास विकल्प बढ़ेंगे। 
 
धोनी एंड कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया और लगातार 4 हार के बाद मिली इस जीत से उनका हौसला बढ़ा होगा। फाफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ और मिशेल मार्श को लगी चोट से धोनी की रणनीति पर असर पड़ा है लेकिन उस्मान ख्वाजा के आने से उन्हें राहत मिलेगी।
 
ख्वाजा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली पुणे टीम को वह मजबूती दे सकते हैं जिसकी उसे जरूरत है। पुणे को अब हर मैच जीतने की जरूरत है और खिलाड़ियों को बखूबी पता है कि अब किसी कोताही की गुंजाइश नहीं है।
 
आरसीबी को भी अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हर मैच में जीत की जरूरत है। पिछले मैच में 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से हारी आरसीबी को अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना होगा। उसका दारोमदार एक बार फिर बल्लेबाजों पर होगा जिनमें क्रिस गेल, कप्तान कोहली, एबी डिविलियर्स, केएल राहुल और शेन वॉटसन शामिल हैं।
 
गेल अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 3 रन बना सके हैं जिसमें सर्वोच्च स्कोर 7 रन था। टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार गेल टी-20 विश्व कप के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
 
पिछली बार पुणे टीम (पुणे वॉरियर्स) और आरसीबी के बीच बेंगलुरु में हुए मैच में गेल ने नाबाद 175 रन बनाए थे और क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में आज भी उस मैच की यादें ताजा हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अनिर्बान लाहिड़ी तीसरे स्थान पर