Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जडेजा ने 300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद कहा, हर कोई मुझे सफेद गेंद वाला

जडेजा ने 300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद कहा, हर कोई मुझे सफेद गेंद वाला

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (11:30 IST)
Ravindra Jadeja 300 Wickets : टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने से खुश भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने कहा कि यह पल हमेशा उनके साथ रहेगा।
 
बांग्लादेश के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जडेजा इस प्रतिष्ठित आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनें।
 
इस सूची में उनसे पहले अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) के नाम शामिल हैं।
 
जडेजा ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘जब आप देश के लिए कुछ हासिल करते हैं तो यह काफी खास होता है। मैं 10 साल से टेस्ट खेल रहा हूं और अब इस उपलब्धि तक पहुंचा हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे खुद पर गर्व है। मैं इसे लेकर खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’
जडेजा इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर और अधिक उत्साहित है क्योंकि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में सफेद गेंद प्रारूप (सीमित ओवर प्रारूप) का खिलाड़ी माना जाता था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह खास है और हमेशा मेरे साथ रहेगा। एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट से शुरुआत की और हर कोई मुझसे कहता था कि मैं सफेद गेंद वाला क्रिकेटर हूं। मैंने हालांकि लाल गेंद से कड़ी मेहनत की और आखिरकार सारी मेहनत सफल रही।’’
 
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी जडेजा की तारीफ करते हुए उन्हें गेंद का जादूगर करार दिया।
 
उन्होंने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जडेजा एक संपूर्ण पैकेज हैं और उसके पास जादुई हाथ हैं। 300 विकेट क्लब में शामिल होना उनके लिए विशेष है।’’
 
बायें हाथ के 35 साल के हरफनमौला के लिए यह उपलब्धि खास है क्योंकि 300 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3000 से अधिक रन भी है।
 
जडेजा ने अपने 74वें टेस्ट में इस आंकड़े (300 विकेट और 3000 रन) को पूरा किया और वह इंग्लैंड के महान हरफनमौला इयान बॉथम (Ian Batham) के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सचिन तेंदुलकर की मैदान पर इंटरनेशनल वापसी, इस लीग में बिखेरेंगे जलवा