Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए रवींन्द्र जडेजा, पत्नी रिवाबा ने शेयर की फोटो

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए रवींन्द्र जडेजा, पत्नी रिवाबा ने शेयर की फोटो

WD Sports Desk

, गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (17:38 IST)
(Credit : Ravindra Jadeja Instagram)

Ravindra Jadeja Joins BJP : अपनी पत्नी रिवाबा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी राजनीती में एंट्री ले ली है। रिवाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए सदस्य के रूप में उनकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए खबर शेयर की। अपने पोस्ट में रिवाबा ने बीजेपी सदस्यता कार्ड के साथ अपनी और अपने पति की तस्वीरें भी शेयर कीं। रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक हैं।

रिवाबा (Rivaba Jadeja) 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थी और 2022 में पार्टी ने उन्हें जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमुर को हराकर इस सीट पर विजयी हुईं थी। रिवाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने अपने घर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.' 

सदस्यता अभियान की शुरुआत हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी, जिसमें 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सदस्य बने थे। 


 
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप 2024 जीत के बाद टी20I से संन्यास की घोषणा की थी।
 
वे रिवाबा के साथ चुनाव कैम्पेन में नजर आते रहे हैं, इलेक्शन के दौरान वे रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए भी दिखाई दिए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम पहुंची भारत, अगले हफ्ते से शुरू होगा टेस्ट मैच (Video)