एल्गर का विकेट लेकर रवींद्र जड़ेजा ने रचा इतिहास, 200 विकेट लेकर बनाया यह विशेष रिकॉर्ड
, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (18:27 IST)
विशाखापत्तनम। भारत के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है और वह सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं।
जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने यह कारनामा अपने 44वें टेस्ट मैच में किया। पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उनके नाम 198 विकेट दर्ज थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 37 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किये थे।
जडेजा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रंगना हेरात के नाम था जिन्होंने 47 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे।
जडेजा ने अपना टेस्ट पदार्पण वर्ष 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर किया था। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 9 बार पारी में 5 विकेट और एक बार टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।
सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है -
1. रवींद्र जडेजा भारत 44
2. रंगना हेरात श्रीलंका 47
3. मिशेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया 49
4. मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 50
5. बिशन सिंह बेदी भारत 51
6. वसीम अकरम पाकिस्तान 51
फोटो साभार ट्विटर
આગળનો લેખ